Site icon NamanBharat

साइकिल पर आराम से बैठ सके बेटा, मां ने लगाया ऐसा गजब जुगाड़, Video देख आप भी कहेंगे- “मां तुझे सलाम”

आप सभी लोगों ने अक्सर यह तो सुना ही होगा कि भगवान हर जगह नहीं आ सकते हैं। इसी वजह से भगवान ने मां को बनाया है। मां शब्द प्रेम से भरा है और वह कितनी मजबूर और कैसी भी परिस्थिति में क्यों ना हो, अपने बच्चे का ख्याल रखने और उसे अपने पास रखने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती है। मां अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है। मां अपने बच्चे को कभी भी परेशानी में नहीं देख सकती है।

जब भी बच्चे पर कोई भी मुसीबत आती है तो मां का दिल रोने लगता है और मां अपने बच्चे को मुसीबत से निकालने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन दिनों यह वीडियो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हां, दरअसल इस वीडियो में एक मां को साइकिल से कहीं दूर जाना था।

लेकिन उसे अपने बच्चे की भी चिंता सता रही थी। ऐसी स्थिति में उसने अपने बेटे को साइकिल पर साथ ले जाने के लिए ऐसा गजब जुगाड़ लगाया कि जिसे देखने के बाद आपका भी सिर चकराने लगेगा। लोग मां के द्वारा लगाए गए देसी जुगाड़ को देखने के बाद उसे सुपरमॉम बता रहे हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

मां ने लगाया ऐसा गजब देसी जुगाड़

आप सभी लोग इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला साइकिल से जाते हुए दिख रही है। आप वीडियो में महिला के पीछे उसका बच्चा भी बैठा हुआ देख सकते हैं। लेकिन बच्चा कैसे बैठा है यह वाकई में देखने वाली बात है। बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए उसकी मां ने साइकिल की पिछली सीट पर एक कुर्सी को फिट कर दिया है।

इस प्रकार के देसी जुगाड़ को देखने के बाद बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स काफी इंप्रेस नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने मां की इनोवेशन की भी तारीफ की। वीडियो में पीछे कुर्सी पर आराम से बैठा बच्चा भी काफी खुश नजर आ रहा है। अब यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसको देखने के बाद ट्विटर यूजर्स मां के इनोवेशन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) के द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “बियॉन्ड कैप्शन।” इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं और 6000 से भी अधिक रीट्वीट्स इस वीडियो को मिल चुके हैं। यह वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है “इस मां को मेरा सलाम है।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।” इसी प्रकार से कई यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

 

Exit mobile version