मां की जगह कोई नहीं ले सकता… खुद भीगकर बेटे को बारिश से बचाने लगी मां, Video देख लोग हुए भावुक

मां के प्यार के आगे सब कुछ फीका हो जाता है। मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। मां खुद भूखी रह लेती है पर बच्चे को भूखा नहीं सोने देती है। इसलिए कहते हैं कि मां हर किसी की जगह ले सकती है लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता। मां का अपने बच्चों के प्रति जो लगाव होता है वह दुनिया के किसी भी दूसरे रिश्ते में नहीं देखने को मिलता। मां कभी भी अपने बच्चों को मुश्किल वक्त में अकेला नहीं छोड़ती है।

बच्चे पर आने वाली हर मुश्किल को मां अपने ऊपर ले लेती है। वहीं सोशल मीडिया पर भी मां की ममता से जुड़े हुए अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर लोग भावुक हो जाते हैं। इसी बीच एक मां से जुड़ा हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को बारिश से बचाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो ने लोगों को भावुक भी कर दिया और लोगों का दिल भी जीत लिया है।

मां से बढ़कर कोई नहीं…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि रात का समय है और बारिश हो रही है। लोग ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। जहां एक मां और बेटा भी बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि मां खुद तो बारिश में भीग रही है लेकिन अपने बेटे को भीगने से बचाने के लिए उसने बेटे के सिर पर अपने हाथ से लिए थैले से छाया कर रखी है, जिससे उसका बेटा बारिश में ना भीगे।

मां की इसी कोशिश ने सोशल मीडिया की जनता का दिल जीत लिया है। मां का यह प्यार देखकर लोगों का दिल भर आया! इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
<


आपको बता दें कि इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर @SuhanRaza4 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा गया है “मां सबकी जगह ले सकती है, लेकिन कोई भी मां की जगह नहीं ले सकता।” इस वीडियो को 4 लाख 75 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। भले ही यह वीडियो 11 सेकंड का है लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया की जनता का दिल जीत लिया है। इस वीडियो पर ढेरों कमेंट से भी आ रहे हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “मां से बढ़कर कोई दूसरा नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।” इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे इस वीडियो क्लिप को देखकर आपके मन में क्या आ रहा है? कमेंट में बताइए।