माँ के जन्मदिन पर मौनी रॉय का छलका प्यार, शेयर की ‘मम्मी’ संग ये अनदेखी फ़ोटोज़
हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ टीवी सीरियल की जानी मानी और प्रसिद्ध अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं. कि यह एक्ट्रेस बीते कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधी है और मौनी रॉय इन दिनों अपने न्यूली मैरिड लाइफ का लुत्फ़ ले रही है. मगर इसके साथ ही अभिनेत्री अपने काम पर भी वापस लौट चुकी हैं. गौरतलब है कि मोनी रॉय ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में सभी रीति-रिवाजों के हिसाब से विवाह रचाया था. अब इन दोनों की शादी को 3 महीने पूरे हो चुके हैं और अभिनेत्री ने 3 महीने बाद अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ साझा की है. दरअसल इन तस्वीरों में अभिनेत्री अपनी मां के साथ उनका आशीर्वाद लेते दिखाई दे रही है.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही मौनी रॉय की मां ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. मां के जन्मदिन के खास अवसर पर ही मौनी रॉय ने अपनी शादी कि यह अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी. वायरल हो रही तस्वीरों में आप सब लोग देख ही सकते हैं कि किस तरह से अभिनेत्री अपने मम्मी और पापा के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए पोज दे रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा घर मेरी पूरी दुनिया हैप्पी बर्थडे मां हरि ओम.’ अदाकारा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि वह अपनी मां से काफी ज्यादा प्यार करती हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में अगर अभिनेत्री की मां की बात की जाए तो वह इन तस्वीरों में कांजीवरम साड़ी पहने हुए काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही थी.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि अभिनेत्री मौनी रॉय टीवी सीरियल से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी है. अभिनेत्री कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है और अब यह अदाकारा जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दमदार किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी. इस मूवी में मोनी रॉय के अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन फिर भी अपने अपने कामों के चलते नवविवाहित जोड़ी आने की सूरज और मोनी एक दूसरे से दूर रहने पर मजबूर है. सूरज जहां दुबई में एक बैंकर है. वही मोनी रॉय अपनी एक्टिंग के चलते इन दिनों मुंबई में अपना जीवन व्यतीत कर रही है. लेकिन जब भी कोई खास मौका होता है वह दोनों एक दूसरे के पास दौड़े चले आते हैं और खूब सारा टाइम एक दूसरे के साथ स्पेंड करते हैं.
गौरतलब है कि अभिनेत्री के चाहने वाले उनके द्वारा शेयर की गई उनकी इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रही हैं वह तरह तरह की प्रतिक्रिया दें अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. मोनी रॉय द्वारा शेयर की गई अपनी और उनकी मां की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.