Site icon NamanBharat

16 साल में हुई शादी ,आँखों के सामने बेटी को देखा था दम तोड़ते ,बेहद ही दर्दभरी रही है मौसमी चटर्जी की जिंदगी

70-80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से सभी को अपना दीवाना बनाया था और इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं मौसमी चटर्जी जो कि अपने दौर की खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक थे| मौसमी चटर्जी 74 साल की हो चुकी है और आज यानी कि 26 अप्रैल 2022 को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं| मौसमी चटर्जी के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

मौसमी चटर्जी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है | मौसमी चटर्जी ने बांग्ला फिल्म बालिका वधू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है | फिल्म इंडस्ट्री में जहां आमतौर पर शादी के बाद अभिनेत्रियों का फिल्मी करियर खत्म हो जाता है तो वही मौसमी चटर्जी के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शादी रचा ली थी और शादी के बाद भी मौसमी चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है|

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल सन 1948 को कोलकाता में हुआ था और महज 16 की उम्र में मौसमी चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी इसके बाद इन्होंने अनुराग, परिणीता, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर, सबसे बड़ा रुपैया जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है|

16 साल की उम्र में शादी

मौसमी चटर्जी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरा करना चाहती थी परंतु उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था | मौसमी चटर्जी के परिवार वालों ने हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी के साथ उनकी महज 16 साल की उम्र में शादी कर दी थी और शादी के बाद मौसमी चटर्जी की दो बेटियां हुई जिनमें से एक का नाम पायल है और एक का नाम मेघा| वही शादी के बाद भी मौसमी चटर्जी को उनके परिवार का पूरा सपोर्ट मिला और वह फिल्मों में सक्रिय रही|

मौसमी चटर्जी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री थी और कई बार इमोशनल सींस करने के लिए मौसमी चटर्जी को ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ती थी और वह खुद ब खुद रो देती थी| दरअसल मौसमी चटर्जी अपने किरदार को जीवंत करने के लिए उस किरदार में पूरी तरह डूब जाती थी और यही वजह है कि उनकी अदाकारी बिल्कुल असली लगती थी और दर्शक मौसमी चटर्जी की फिल्मों को बेहद पसंद करते थे|

बेटी की मौत का लगा सदमा

मौसमी चटर्जी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है और जहां इतनी कम उम्र में मौसमी चटर्जी की शादी हो गई वहीं अभिनेत्री ने अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी को इस दुनिया को अलविदा कहते हुए देखा था जोकि मौसमी चटर्जी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था| दरअसल मौसमी चटर्जी की बेटी पायल 13 दिसंबर 2019 को गंभीर बीमारी की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गई थी और अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी की मौत देखना मौसमी चटर्जी के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ था और उन्होंने अपने दामाद पर भी गंभीर आरोप लगाए थे और उन पर केस कर दिया था| फिलहाल मौसमी चटर्जी अपने मुंबई स्थित घर में अपनी जिंदगी बिता रही है|

 

Exit mobile version