Site icon NamanBharat

फिल्मों में जहां मौसमी चटर्जी ने कमाया खूब नाम, वहीँ बेटी की अस्थियां बहाने में लगे 18 महीने, जानिए क्यों?

फिल्म जगत की 70 और 80 दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं मौसमी चटर्जी ने कई सारी शानदार फिल्मों में अभिनय किया हुआ है. लेकिन वो अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में बनी रहती है. बता दें कि मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का साल 2019 में देहांत हो गया था. वहीं जिसके बाद से अभिनेत्री और उनकी बेटी के पति के बीच विवाद खड़ा हो गया. दरअसल बात यहां तक आ पहुँची कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की अस्थियां तक को विसर्जित नहीं किया था, जिसे अब यानि की वजह 18 महीने बाद विसर्जित करवाया गया है.

आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी के दामाद ने अपनी पत्नी पायल की अस्थियों को घर के बाहर रखा हुआ था. वहीं जिसे उन्होंने पिछले हफ्ते त्रिवेणी संगम में विसर्जित किया. इस बारे में डिकी ने कहा है कि, “मैंने पायल के अंतिम संस्कार के समय उससे प्रोमिस किया था कि मैं उसकी अस्थियों को त्रिवेणी संगम में ही विसर्जित करने वाला हूँ. दरअसल ये उसकी मनपसंद धार्मिक जगह थी क्योंकि उसे आस्था पर विश्वास रहता था. वह खुद भी त्रिवेणी संगम जाना चाहती थी लेकिन हम जा नहीं सके थे.”

हालाँकि वह आगे बताते हैं, “मैंने अब तक उसकी अस्थियों को घर के बाहर रखा हुआ था. वहीं अब हमेशा के लिए उसे त्रिवेणी संगम में बहा दिया गया है. वह जहां भी होगी खुश होगी. उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं.’ देहांत के इतने महीने बाद अस्थियों का विसर्जन करने पर डिकी ने बताया था, ‘पिछले साल मैंने त्रिवेणी की टिकट बुक करवा ली थी पर कोरोना के कारण देर हो रही थी. पायल के जाने से मैं अकेला हो चुका हूं.”

सास संग क्यों हुआ विवाद?

दरअसल मौसमी चटर्जी ने साल 2018 में दामाद डिकी के विरुद्ध कम्पलेन लिखवा दी थी कि वह पायल का ख्याल नहीं रखता था, उन्होंने उनकी बेटी को उन्हें सौंप दिया है लेकिन पायल अपने पति के साथ ही रही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसमी और डिकी साथ में बिजनेस करते थे. जिसमें आई दिक्कतों के चलते दोनों में विवाद खड़ा हो गया. इस बीच पायल को डायबिटीज हो चुकी थी जिसके चलते वह 30 महीनों तक कोमा में रही थी.

बता दें कि इसके बाद पायल की हेल्थ में सुधार होना प्रारंभ हो गया परंतु नेफ्रोलाॅजिकल सिस्टम के कारण से कई काॅम्पलीकेशन्स होने लग गए थे. वहीं पायल की 2 सर्जरी हो गई थी जिसमें से एक ब्रेन की हुई थी. हालाँकि पायल के पति ने एक इंटरव्यू में बोला था कि पायल के अंतिम संस्कार में सिर्फ उनके पिता और बहन आए थे. मौसमी चटर्जी तो उन्हें आखिरीबार देखने तक भी नहीं आई थी. इस तरह दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप चलते रहे है.

Exit mobile version