Site icon NamanBharat

परिवार में बेटी ने लिया जन्म तो खुशी में पंप मालिक ने मुफ्त में बांटा पेट्रोल, जनता बोली पिता हो तो ऐसा

जैसा कि हम सभी लोग यह बात भली-भांति जानते हैं कि जीवन रूपी गाड़ी केवल पुरुषों से ही नहीं चल सकती। जीवन चक्र में स्त्री और पुरुष दोनों के समान सहभागिता है। बेटियों की घटती संख्या देश के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। आजकल के समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेटियों से ज्यादा बेटों की चाहत रखते हैं।

भले ही जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे लोगों की सोच भी बदलती जा रही है परंतु कहीं ना कहीं लड़की के जन्म पर आज भी लोगों को दुख का एहसास होता है और मन में ऐसी भावना उत्पन्न हो जाती है कि बेटी का जन्म होना एक दुख की बात है।

वहीं संसार में कुछ लोगों की ऐसी सोच है तो कुछ लोगों की सोच में काफी बदलाव भी आ चुका है। आजकल के जमाने में लोगों की सोच में धीरे-धीरे बदलाव आता जा रहा है। इसी वजह से तो अगर किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है तो लोग खूब खुशियां मनाते हैं।

आजकल के जमाने में बेटियां भी बेटों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। बेटियां कई क्षेत्रों में अपने माता-पिता के साथ साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी बीच एक परिवार ने बेटी के जन्म पर खुशियों का जश्न मनाया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखा ऑफर सामने आया है। यहां पर एक परिवार में जब बेटी का जन्म हुआ तो उसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल दिया। पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा ₹100 के पेट्रोल पर ₹105 का पेट्रोल और 100 से 500 रुपए तक का पेट्रोल डलवाने पर 10 फ़ीसदी अधिक पेट्रोल दिया गया। महंगाई से तंग ग्राहकों ने पेट्रोल डलवाने के साथ ही संचालक को बधाइयां भी दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज हम आपको जिस अनोखे ऑफर और जिस परिवार के बारे में बता रहे हैं वह बैतूल का सेनानी परिवार है, जिसने रूढ़िवादी सोच से परे घर में बेटी के रूप में नए सदस्य के आगमन को त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं बल्कि इस त्यौहार में उन्होंने दूसरों को भी शामिल कर लिया। इस मौके पर जो भी उनके पेट्रोल पंप पर ग्राहक पेट्रोल डलवाने आया, उसे एक्स्ट्रा पेट्रोल दिया गया।

भले ही यह खबर थोड़ी पुरानी हो सकती है परंतु इन दिनों यह चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के राजेंद्र सेनानी की मूक बधिर भतीजी शिखा ने 9 अक्टूबर 2021 को बेटी का जन्म दिया था। नवरात्रि के दौरान जब घर में लाडली का जन्म हुआ तो ऐसे में सेनानी परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

सेनानी परिवार ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए 13 से 15 अक्टूबर तक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर निकाला। इस दौरान सुबह 9:00 से 11:00 और शाम 5:00 से 7:00 के बीच जो भी पेट्रोल खरीदेगा, उनको एक्स्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा।

इस ऑफर के तहत ₹100 का पेट्रोल अगर कोई ग्राहक खरीदता है, तो ऐसे में उसे ₹105 का पेट्रोल दिया जाएगा। अगर कोई ग्राहक ₹100 से ₹500 के बीच का पेट्रोल खरीदता है, तो ऐसी स्थिति में उसको 10 फ़ीसदी अधिक का पेट्रोल दिया गया।

पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र सेनानी का कहना है कि बेटों के पैदा होने पर बहुत लोग खुशियां मनाते हैं लेकिन उनके यहां भतीजी की बेटी होने पर उन्होंने उनके ग्राहकों के साथ खुशियां बांटीं। उन्होंने 3 दिनों के लिए ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया था। वहीं पेट्रोल पंप पर एक आने वाले ग्राहक गजेंद्र पवार ने बताया था कि इसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाते हैं। उन्होंने ₹500 का पेट्रोल डलवाया था जिस पर उन्हें ₹50 का ज्यादा पेट्रोल दिया गया।

 

 

 

 

Exit mobile version