Site icon NamanBharat

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी वेब सीरिज़ में लगाएंगे छक्के, वाइफ साक्षी भी देंगी इसमें साथ

मुंबई: हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से सन्यास लिया था जिसके बाद उनके फैन्स काफी निराश हुए थे. लेकिन अब धोनी के फैन्स के लिए हम खुशखबरी ले कर आए हैं. दरअसल, अब आप भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान को ओटीटी प्लेटफार्म पर देख पाएंगे. बताया जा रहा है कि जल्द ही वह वेब सीरीज में दिखाई देने वाले हैं जिसमे उनकी पत्नी साक्षी भी उनका साथ देने जा रही है. दरअसल महेंद्र सिंह की कंपनी ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ ने बीते साल एक डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन करके मनोरंजन फील्ड में कदम रखा था. लेकिन इस बार उनकी कंपनी एक पौराणिक विज्ञान आधारित वेब सीरिज़ बनाने जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साल 2019 में महेंद्र सिंह धोनी की कंपनी ने ‘रोर ऑफ़ द लायन’ सीरीज का निर्माण किया था ज्सिका निर्देशन उस समय कबीर खान ने किया था. लेकिन अब उनकी धोनी एंटरटेनमेंट नामक प्रोडक्शन कंपनी जल्दी ही कुछ नया ले कर आ रही है जिसको लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार धोनी की यह वेब सीरिज़ एक बुक पर आधारित है जिसको अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है. हाल ही में आईएनएनएस के साथ हुए इंटरव्यू में धोनी की पत्नी साक्षी ने इस वेब सीरीज को लेकर कईं खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि यह महेंद्र सिंह धोनी का एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने का बेहतरीन फैसला साबित होने वाला है. साक्षी ने बताया कि, “मैं काफी समय से क्रिएटिव एक्शन को लेकर अपने विचारों और सोच की तरफ ध्यान दे रही हूँ. जब हमने ‘रोर ऑफ़ द लायन’ को बनाया था तो हम जानते थे कि यह इस इंडस्ट्री में कदम रखने का एकदम सही मौका है.”

साक्षी ने बताया कि यह कहानी एक पुस्तक से अडॉप्ट की गई है जोकि पूरी तरह से पौराणिक विज्ञानं को दर्शाएगी. इसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा दिखाई जाएगी जोकि एक सुनसान द्वीप पर हाई-टेक सुख सुविधाओं के साथ रहता है.” उन्होंने कहा कि यह कहानी हमारी प्राचीन, मौजूदा और पाठ्यक्रम के विश्वासों की सोच को पूरी तरह से बदल देगी.

सखीर के अनुसार कंपनी की यह पहल है कि जनता बाकी अन्य चीजों के साथ साथ ब्रह्मांड के पहलुओं से भी खुद को जोड़ कर देखे. हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तक कास्ट फाइनल नहीं हुई है लेकिन जल्द ही टीम द्वारा कास्ट को फाइनल कर लिया जायेगा. अब देखना यह होगा कि साइंस-फिक्शन पर आधारित यह कहानी दर्शकों अपनी तरफ कितना आकर्षित कर पाती है. या फिर धोनी और साक्षी की नई सोच युवाओं को कितना प्रेरित कर पाती है.

Exit mobile version