Site icon NamanBharat

क्रिकेट खेल कर एमएस धोनी ने कमाया है खूब पैसा, जानिए कितनी संपत्ति के हैं ये मालिक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के देश विदेश में चाहने वाले मौजूद है. धोनी को प्यार से लोग ‘माही’, ‘कैप्टन कूल’, ‘थाला’ के नाम से भी बुलाते है. भले ही अब महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया है मगर आज भी वह लोगो के दिल में बसे हुए है. वह दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है. वह जीवन में खूब संघर्षों का सामना कर इस मुकाम पर पहुंचे है. आज उनकी संपति करोड़ों में है और साथ ही अपने टैलेंट के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

बता दे कि थाला के कप्तानी में भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें टी20 विश्वकप (2007), एकदिवसीय विश्वकप (2011) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि वह तीनों तरह के आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं. साथ ही साथ उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी उन्होंने 3 आईपीएल ट्रॉफी और 2 चैंपियंस लीग ट्रॉफी टीम के नाम की है.

दरअसल शुरुआती दौर मही के लिए बहुत कठिन थे. माही झारखंड के रांची जैसे छोटे शहर से है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था मगर उनकी किस्मत यूं पलटी की अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में धोनी ने भारत के लिए 500 से अधिक मैच खेले और 15000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए है. अगर माही की संपति की बात करे तो उनके पास बेशुमार दौलत है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में एमएस धोनी की नेट वर्थ 826 करोड़ यानी की $110 मिलियन डॉलर हैं. बता दे कि उनकी आधी से ज्यादा कमाई विज्ञापनों से आती है. संन्यास लेने से पहले वह एक महीने के 45 लाख रुपए सिर्फ मैच से कमाते थे.

वहीं धोनी क्रिकेट के अलावा कई कंपनियों के लिए टीवी विज्ञापन भी करते हैं. जैसे कि गोडैडी, मास्टर कार्ड, इंजन ऑइल आदि. वह एक टीवी विज्ञापन के लिए 40-50 लाख रुपये चार्ज करते है जो टॉप के सेलिब्रिटीज को दी जाती है. इसके साथ ही अपने आईपीएल टीम चेन्नई सुपकिंग्स के लिए भी खेलते हुए उन्होंने तकरीबन 150 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं. धोनी बाइक और कार के बहुत शौकीन है. उन्होंने अपने घर में इसके लिए एक शोरूम भी बनाई हुई है.

बता दे कि धोनी का रांची में एक आलीशान घर भी है जहा वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते है. यह घर 7 एकड़ (34 हजार गज) में फैला हुआ है जिसका नाम ‘कैलाशपति’ है. इसके अलावा धोनी ने एक घर मुंबई में भी खरीदा है. वह इंडियन सुपर लीग में चेन्नई एफसी फुटबाल टीम के भी मालिक है. प्रो कबड्डी लीग में धोनी रांची रेस के भी मालिक है.

Exit mobile version