मुकेश अंबानी अपने बच्चों को देते थे सिर्फ 5 रूपये, बेटे अनंत ने बताया- दोस्त छेड़ते थे अंबानी है या भिखारी
भारत के सबसे मशहूर व नामी-गिरामी उद्योगपति मुकेश अंबानी आज दुनियाभर में अपनी अलग पहचान हासिल कर चुके हैं. अंबानी परिवार में तीन बच्चे पैदा हुए थे. जिसमे से बेटा आकश और ईशा जुड़वा हैं जबकि अनंत का जन्म इन दोनों के बाद हुआ था. अक्सर हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि अंबानी घराने की रईसी का फायदा जरुर उनके बच्चों को मिला होगा और उन्हें हर मुंह मांगी चीज दे दी जाती होगी. लेकिन यह सच नहीं है. हालाँकि मुकेश अंबानी के पास कभी भी पैसों की कोई कमी नहीं थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश में पैसे को आड़े नहीं आने दिया था. नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद यह बात बताई थी कि वह अपने बच्चों को स्कूल की कैंटीन में पैसे खर्चने के लिए हर शुक्रवार को 5 रूपये दिया करती थीं. बच्चों की ऐसी सख्त परवरिश को लेकर आखिर क्या वजह थी, आईये जानते हैं.
जब अनंत ने मांगे थे 10 रूपये
नीता अंबानी से जब उनके बच्चों की परवरिश को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए एक किस्सा बताया और कहा कि, “जब मेरे बच्चे छोटे थे तो मैं उन्हें खर्चने के लिए हफ्ते में एक बार और वह भी केवल शुक्रवार के दिन बुला कर उन्हें 5 रूपये दिया करती थी. एक बार मेरा छोटा बेटा अनंत बेडरूम से मेरी तरफ दौड़ता हुआ आया और बोला कि उसे इस बार दस रूपये चाहिए. जब मैंने उससे उन पैसों को मांगने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके दोस्त उसको 5 रूपये का सिक्का देख कर कहते हैं ‘तू अंबानी है या भिखारी?’ अनंत की इस बात को सुन कर मैं और मुकेश खूब हँसते थे.”
नीता नहीं बन सकती थी माँ
बता दें कि आज के समय में अंबानी परिवार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मुकेश और नीता के घर औलाद पैदा नहीं हो रही थी. डॉक्टर्स ने साफ़ कह दिया था कि नीता कभी माँ नहीं बन सकती हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों में माता-पिता बनने की उम्मीद कभी नहीं मरी. उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद से जुड़वाँ बच्चे ईशा और आकाश को जन्म दिया. हालाँकि अनंत का जन्म नैचुरल तरीके से ही हुआ था. गौरतलब है कि परिवार ने तीनों बच्चों को ना केवल सख्त परवरिश दी है बल्कि वह खुद भी बड़े बजुर्गों के बनाए हर नियम को फॉलो करते आए हैं.
नीता का वजन घटाना
नीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक समय में उनका वजन 90 किलोग्राम तक पहुँच गया था. ऐसे में उन्होंने रोजाना डाइट और डेढ़ घंटे की एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल किया. इसके बाद उनका वजन 47 किलो हो गया था. बता दें कि बेटे आकाश और बेटी ईशा रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं वहीँ छोटे बेटे अनंत भी जियो प्लेटफार्म के डायरेक्टर के तौर पर काम संभाल रहे हैं.