जब भी एशिया के सबसे धनवान व्यक्ति की बात होती है, तो सबसे पहले दिमाग में एक ही नाम याद आता है। जी हां, वह नाम किसी और का नहीं बल्कि मुकेश अंबानी का है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया भर के लोग उनकी रईसी के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। अंबानी फैमिली देश-दुनिया के सबसे चर्चित परिवारों में से एक है। मुकेश अंबानी ने अपने जीवन में जो भी हासिल किया है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। मुकेश अंबानी ने अपनी कड़ी मेहनत से अभी तक के बिजनेस में काफी रुतबा और शोहरत कमाई है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मुकेश अंबानी का एंटीलिया दुनिया भर में मशहूर है। 27 मंजिला इमारत दुनिया के 5 सबसे कीमती रिहायशी इमारतों में शुमार है। यहाँ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपनी मां नीता अंबानी, भाइयों अकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ रहा करती थीं परंतु दिसंबर 2018 में ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरमल से हो गई, जिसके बाद वह एंटीलिया से अपने ससुराल चली गई थीं।
जब ईशा अंबानी शादी के बाद अपने ससुराल गईं तो सास ससुर की तरफ से उन्हें तोहफे में बहुत लाजवाब घर मिला। ईशा अंबानी और आनंद पीरमल के इस घर का नाम गुलिता है। मौजूदा समय में गुलिता की कीमत 1000 करोड़ रुपए बताई जाती है।
आपको बता दें कि ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी। विवाह के बंधन में बंधने के बाद आनंद के पिताजी अजय और स्वाति पीरामल ने अपनी बहू ईशा को यह घर तोहफे के रूप में दिया था।
आपको बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरमल की शादी के बाद 50,000 स्क्वायर फीट में बने इस मेंशन की इंटरनेट पर खूब चर्चा भी हुई थी। यह सी फेसिंग रिहायशी इमारत मुंबई के वर्ली के सबसे बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है।
साल 2012 में हिंदुस्तान लीवर से डायमंड थीम पर बनी इस शानदार इमारत को पीरामल ने खरीदा था। ऐसा कहा जाता है कि 450 करोड़ रुपए में यह डील फाइनल हुई थी। अगर हम मौजूदा समय में मार्केट वैल्यू के हिसाब से देखें तो करीब 1000 करोड़ रुपए इसकी कीमत आंकी जाती है।
जब बीएमसी का अप्रूवल मिल गया तो उसके बाद ईशा-आनंद के विवाह से पहले इस इमारत को रेनोवेट 1000 लोगों ने मिलकर किया था। यह इमारत पूरी तरह से तैयार 1 दिसंबर 2018 को हुई थी और भव्य पूजा का आयोजन 2 दिसंबर को किया गया था।
ईशा और आनंद के इस आलीशान घर गुलिता शानदार इंटीरियर का काम करवाया गया है। भले ही यह पांच मंजिला गुलिता एंटीलिया जितना ऊंचा नहीं है परंतु लग्जरी और खूबसूरती के मामले में यह एंटीलिया से बिल्कुल भी कम नहीं लगता है।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि ईशा और आनंद के पांच मंजिला इस घर में डेकोरेशन के लिए जो भी चीजें इस्तेमाल की गई हैं, वह बेहद खास हैं। इस शानदार घर में कई लाउंज के साथ एक बड़ा स्विमिंग पूल तीन बेसमेंट भी मौजूद है।
इस आलीशान घर के अंदर मल्टी परपज रूम है। इतना ही नहीं बल्कि एक डायमंड रूम भी बना हुआ है। इसके अलावा घर के बेसमेंट में एक लान, गार्डन और मल्टी परपज रूम बना हुआ है।
नौकरों के रहने के लिए हर फ्लोर पर सर्वेंट क्वार्टर भी बने हुए हैं। पहले फ्लोर पर दो ओपन बालकनी है। घर के अंदर ही पार्किंग बने हुए हैं, जिसमें एक साथ 20 लग्जरी कारें पार्क की जा सकती हैं। इस आलीशान घर का काम 3D मॉडलिंग टूल का इस्तेमाल करते हुए किया गया है।