बेहद दर्दनाक है रामायण के विभीषण की रीयल लाइफ कहानी, रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान
एक वक्त था जब रामानंद सागर की “रामायण” घर-घर में दर्शकों को खूब पसंद आती थी। रामायण का हर एक किरदार दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना चुका है। “रामायण” एक ऐसा टेलीविजन धारावाहिक था, जिसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे। उस समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। साल 1987 में रामानंद सागर की जो “रामायण” प्रसारित हुई थी, उसका आज भी कोई मुकाबला नहीं कर पाया। रामायण में हर किरदार ने घर-घर में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की।
रामानंद सागर द्वारा निर्मित टीवी धारावाहिक “रामायण” अपने दौर का ना सिर्फ चर्चित बल्कि हमेशा याद रखा जाने वाला टीवी सीरियल है। इस धारावाहिक में भगवान राम से लेकर, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान, रावण और विभीषण आदि का किरदार निभाने वाले एक्टर्स आज भी लोगों की याद में मौजूद हैं। आज हम इस टीवी सीरियल में विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल की बात करने वाले हैं।
कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके थे मुकेश रावल
आपको बता दें कि मुकेश रावल का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने हिंदी भाषा ही नहीं बल्कि गुजराती इंडस्ट्री में भी काम किया था। मुकेश रावल जिद, ये मझधार, लहू के दो रंग, सत्ता औजार, कसक जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे। वहीं अगर हम हिंदी सीरियल की बात करें, तो उन्होंने हसरतें, बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा जैसे धारावाहिकों में काम किया था। आखरी बार उन्होंने 2016 में प्रसारित हुए गुजराती सीरियल “नस नस में खुन्नस” में काम किया था।
रामानंद सागर की मशहूर रामायण में मुकेश रावल के द्वारा निभाए गए विभीषण के किरदार की वजह से ही उन्हें घर-घर में एक अलग पहचान मिली थी। अगर हम बात करें कि मुकेश रावल को विभीषण का किरदार उस समय कैसे मिला था तो आपको बता दें कि उस समय के दौरान मुकेश रावल थिएटर में काम करते थे।
ऐसा बताया जाता है कि एक प्ले के दौरान रामानंद सागर की नजर मुकेश रावल पर पड़ी थी, तो उन्होंने उनका ऑडिशन लिया जिसके बाद मुकेश रावल ने मेघनाथ और विभीषण दोनों किरदारों के लिए ऑडिशन दिया था। बाद में उन्होंने विभीषण का रोल निभाया था।
रेलवे ट्रैक मिला था शव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश रावल ने अपने जीवन की लीला खुद ही समाप्त कर ली थी। मुकेश रावल ने मुंबई के कांदिवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी थी। इसके बारे में ऐसा बताया जाता है कि वह अपने बेटे की मृत्यु के बाद से ही गहरे अवसाद में थे। असल में मुकेश रावल के घर दो बच्चों का जन्म हुआ।
मुकेश रावल की एक बेटी है, जिसकी वह शादी कर चुके थे। वहीं अभिनेता के बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। ऐसा कहा जाता है कि मुकेश रावल बेटी की शादी के बाद पूरी तरह अकेले हो गए थे और बेटे की याद में गहरे अवसाद में चले गए थे। इसी बीच उन्होंने इसी डिप्रेशन के चलते एक दिन ट्रेन के नीचे कटकर अपनी जान दे दी थी। मुकेश रावल के द्वारा उठाए गए इस कदम ने सबको हैरान कर दिया था।