अश्लील फिल्म बनाने वाले राज कुंद्रा को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- ‘वो सबूतों के साथ …’
अश्लील फिल्म मामले में करीब दो महीने पहले गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के भारी जुर्माने के साथ राज कुंद्रा को जमानत दी है. बता दें कि बीते शनिवार को कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाते हुए राज कुंद्रा ने कहा था कि उन्हें इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है और इस बात का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है कि वे अश्लील फिल्मों को बनाने वाले गिरोह के सदस्य थे.
बीते 18 सितंबर को कोर्ट में अश्लील फिल्म मामले में जमानत याचिका दायर करते हुए राज कुंद्रा ने कहा था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है और इस मामले में दायर की गई पूरक चार्जशीट में उसके शामिल होने के एक भी साक्ष्य में मौजूद नहीं है.साथ ही राज कुंद्रा ने कहा था कि उनका अश्लील सामग्री बनाने वाले किसी भी समूह से दूर दूर तक संबंध नहीं है.सोमवार को इसी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें राज कुंद्रा को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.आईए आपको बताते हैं कि कोर्ट ने राज कुन्द्रा को जमानत देते हुए क्या क्या कहा-
- कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जमानत देने से पहले उन्होंने देखा है यह मामला कोर्ट में लंबा चल सकता है. ऐसे में अभियुक्तों को हिरासत में रखना ठीक नहीं होगा.
- कोर्ट ने आज जमानत देते हुए कहा कि अब आरोपियों को हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है पुलिस अपनी चार्जशीट तैयार कर चुकी है.
- वियान इंडस्ट्री के फोन और लैपटॉप भी पुलिस की हिरासत में है इसलिए वह सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते.
- अब आरोपी से कोई और चीज बरामद करने वाली बाकी नहीं है.
- इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्मदीद गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं.
- आरोपियों पर जो धारा लगी है उसमें 7 साल से ज्यादा सजा नहीं दी जा सकती इसलिए इन लोगों को अब हिरासत में रखना उचित नहीं होगा.
- आरोपी अपनी उपस्थिति की जमानत देने को तैयार थे और कोर्ट की सारी शर्तें भी मानने को तैयार थी.
- अदालत के कहे अनुसार इस मामले में सभी सह आरोपी पहले ही रिहा हो चुके हैं ऐसे में वह इन लोगों को और हिरासत में रही रख सकते और मामले की जांच आगे बढ़ रही है.
इन तमाम बातों के आधार पर जज ने राज कुंद्रा और उनके रेहान थोपरे को जमानत के तौर पर रिहा करने का आदेश दिया.इन दोनों को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था. उन पर अश्लील वीडियो का निर्माण करके ऐप्स के जरिए उनका प्रसार करने का आरोप है.राज कुंद्रा के साथ उनके एक सहयोगी रायन थोर्पे को भी गिरफ्तार किया गया था.रायन को भी जमानत मिल चुकी है. पुलिस ने इस मामले में लगभग 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 43 लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं.गवाहों में राज कुंद्रा की पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा सहित कई नाम शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को ज़मानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया है. कुंद्रा मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे.उन्हें 21 सितम्बर को लगभग 2 महीने बाद रिहाई मिली है.सोमवार को मुंबई की कोर्ट ने 50 हज़ार रुपये के मुचलके पर राज कुंद्री की ज़मानत मंजूर की थी.