Funny jokes: टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई..? इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो..! छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा.?
हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
टीचर- इंसान वो है…
जो हमेशा दूसरों की मदद करे…!!
स्टूडेंट- लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो…!!
महिला- भैया सही से रेट लगाओ….
हम हमेशा यहीं से सामान ले जाते हैं…!
दुकानदार- भगवान से डरो बहन जी,
अभी 2 दिन पहले ही ये दुकान खुली है…!!
मैं तो आज परेशान हो गया…!
सुबह से फोन पर फोन आ रहे हैं….
“मुझे भी चाहिए…. और मुझे भी”
मैने तो बस यही लिख दिया था- बीवी की आवाज कम करने का रिमोट
यहां मिल रहा है….!लिखना टीवी था, छप बीवी गया….!
इसमें मेरी क्या गलती है…!!
स्कूल टाइम में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जाते थे
तो ऐसा लगता था जैसे किसी दुसरे ग्रह पर आ गए हों…!
और उस क्लास के सारे बच्चे ऐसे देखते थे जैसे कि कोई
एलियन आ गया हो…..!
एक कंजूस अपने घर की छत से नीचे गिर गया….!
गिरते हुए उसने दूसरी मंजिल की खिड़की से देखा कि
उसकी पत्नी खाना बना रही थी….!
उसने चिल्लाते हुए कहा, ‘मेरा खाना मत बनाना’
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के
ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो….!
और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे…!!
एक लड़का (अपने दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे है….?
दोस्त- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया था और
उसने मेरा दिल तोड़ दिया….!
अब मेरे दिल का हर टूटा हुआ टुकड़ा
अलग-अलग लड़की से प्यार करता है….!!
दिल ने कहा कि दोस्तों को message करूं…!
Mobile उठाया,फिर सोचा रहने दो, दिल तो पागल है….!
फिर दोबारा सोचा दिल पागल है तो क्या हुआ, दोस्त कौन से normal हैं….!!
जापान ने 5G सिम भी लांच कर दी….!
चीन ने शीशे का पुल बना दिया और हमारे भारत के युवा,
अभी पेड़ पर दिल खुरच कर उसमें तीर घुसाकर
लिख रहे हैं, “कलुआ लव चिंकी”
पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं….!
पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं…!
पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो….!
पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो….!!
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा..
मास्टरजी- “दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है” अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू- बीवी हमेशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है,
शादी से पहले लड़के ने लड़की से वादा किया था…
“मैं तुझे चाँद तारे दूँगा!”
लड़की ने शादी कर ली…
एक बच्चा हो गया… नाम रख दिया “ताराचंद”
प्राण जाये पर वचन न जाये