Site icon NamanBharat

धर्मेंद्र को सरप्राइज देने सालों बाद उनके घर आईं मुमताज़, प्रकाश कौर ने कुछ ऐसे किया इनका वेलकम

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मुमताज अपनी दमदार अदाकारी के जानी जाती हैं. अपने जमाने की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज के आज भी चाहनेवालों की कमी नहीं है. उनके चाहनेवालों की लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. धर्मेंद्र आज भी अपने मिजाज और अंदाज से फैंस को दीवाना कर देते हैं. हाल ही मुमताज अपनी बहन के साथ अचानक ही सुपरस्टार धर्मेंद्र के घर पहुंचीं. मुमताज को अपने घर पर देख धर्मेंद्र बेहद खुश हुए और उनका जोरदार स्वागत किया.इस दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी उनके साथ मौजूद रहीं.

मुमताज को अपने घर पर देख धर्मेंद्र काफी खुश दिखे। उन्होंने जोरदार अंदाज में मुमताज का स्वागत किया. मुमताज और धर्मेंद्र की इस खूबसूरत मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मुमताज, उनकी बहन, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र दिख रहे है. सभी के चेहरे पर मुस्कान है.उनमें से कुछ तस्वीरों में धर्मेंद्र मुमताज के साथ पोज देते हुए.ऐसी ही एक तस्वीर मुमताज के सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर की गई है. जिसमें दोनों ही कलाकार काफी खुश दिख रहे हैं.आपको बता दें कि प्रकाश कौर ने मुमताज और उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने घंटों तक बातचीत की और पुरानी यादें ताजा की.

धर्मेंद्र से मुलाकात के बाद मुमताज जैकी श्रॉफ और आशा भोसले से भी मिलीं. धर्मेंद्र और मुमताज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ही कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिनमें ‘लोफर’ और ‘झील के उस पार’ जैसी फिल्में शामिल हैं.तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए मुमताज ने अपने कैप्शन में लिखा, “सो स्वीट.” उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया. फोटो में मुमताज ने धर्मेंद्र के कंधे पर सिर रखा है.दोनों की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

एक यूजर ने लिखा कि आप दोनों मेरे पसंदीदा कलाकार है. आपको साथ देखकर अच्छा लगा. वहीं, कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया है. वहीं, जैकी श्रॉफ और आशा भोंसले के साथ मुमताज की तस्वीर को भी फैंस ने काफी प्यार दिया है. धर्मेंद्र ने मुमताज के साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की फिल्म लोफर और झील के उस पार बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं थी. दोनों की जोड़ी 60-70 के दशक की हिट जोड़ियों में शामिल थी. मुमताज ने अपने समय के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म गहरा दाग से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था. मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी शादी की थी और करीब 90 के दशक में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

मुमताज़ ने अपने समय के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. मुमताज़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू की थी. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘गहरा दाग’ से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘खिलौना’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला.

 

Exit mobile version