Site icon NamanBharat

कभी मुमताज के साथ काम करना भी गंवारा नही समझते थे बॉलीवुड सितारे, हीरोइनें भी करने लगी थी इग्नोर, जानें अनसुना किस्सा

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि 70 और 80 दशक का दौर बॉलीवुड जगत के लिए सुनहरी युग से कम नहीं रहा है. इसी दौर से बॉलीवुड को जयाप्रदा, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, राखी जैसी तमाम बड़ी हीरोइनें मिली थी. इसके अलावा उन दिनों में मुमताज भी सबके दिलों पर राज किया करती थी. आप में से बहुत कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि मुमताज ने महज 11 साल की उम्र में ही एक्टिंग जगत में करियर आजमाना शुरू कर दिया था. बचपन में फिल्मों से डेब्यू करने वाली ममताज ने एक समय में काफी गरीबी देखी है. मुमताज का जन्म मुंबई की झुग्गियों में हुआ था और वहीं पर ही उनका बचपन भी बीता था. उस समय में यह बात किसी ने सपने में भी नहीं सोची थी कि झुग्गियों में रहने वाली एक लड़की बॉलीवुड की राजकुमारी बन जाएगी और साथ ही वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी बनेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि मुमताज ने 31 जुलाई को अपना 75वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने अब से ठीक 32 साल पहले फिल्मों को अलविदा कह दिया था और अब लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं.

हर एक्टर और एक्ट्रेस के जीवन में एक पल ऐसा आता है जब उनके करियर का डाउनफॉल पीरियड चल रहा होता है. वही मुमताज ने भी इस पल को झेला है क्योंकि उस समय इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था. वहीदा रहमान के अलावा कोई भी एक्ट्रेस उनसे बात करना भी गवारा नहीं समझती थी और ना ही उनसे हेलो तक बोलना चाहती थी. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान किया था.

1958 में किया था फिल्मी जगत में एंटर

जानकारी के लिए बता दें कि मुमताज ने अपने फिल्मी करियर का आगाज 1958 में आई फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से किया था. इस फिल्म में काम करने के दौरान मुमताज की उम्र महज 11 साल की थी. उन्होंने टीनएजर के रूप में कई फिल्मों में काम किया था जिनमें से ‘स्त्री’, ‘गहरा दाग’ और ‘चेहरा’ उनकी प्रमुख फिल्में है. इसके अलावा उन्होंने धारा सिंह के साथ 15-16 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. धारा सिंह की बदौलत ही मुमताज एक स्टंट करने वाली अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाने लगी और 1970 में उन्होंने अपनी पूरी इमेज को बदल कर रख दिया. इस दौरान उन्होंने ग्लैमरस और बोल्ड किरदार निभाने शुरू कर दिए जिसके चलते वह बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बनकर उभरी.

बड़े-बड़े एक्टर्स ने साथ काम करने से किया इनकार

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने ये खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी था जब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था यहां तक कि जितेंद्र ने भी. दरअसल 2012 में फर्स्ट पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा था कि, ‘मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में की थी जिसके बाद 18 साल की उम्र तक में टॉप हीरोइन बन चुकी थी. ‘खिलौना’ फिल्म ने मेरी जिंदगी का रुख पूरी तरह से बदल दिया और उसके बाद फिल्म ‘बूंद जो बन गई मोती’ में जितेंद्र ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था. लेकिन शांताराम जी भी तब अपनी जिद पर अड़ गए थे और जितेंद्र से उन्होंने कहा कि अगर वह मुमताज के साथ काम नहीं करेंगे तो उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ सकती है.’ आगे मुमताज ने बताया कि मैं आज आज भी जीतू जी के लिए किसी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं रखती हूं क्योंकि उन दिनों में जितेंद्र ही नहीं बल्कि कई बड़े अटकने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था.

मुमताज ने 2021 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्हें बॉलीवुड के एक्टर्स का सपोर्ट मिलने लगा तो हीरोइनें उनसे बात करना छोड़ चुकी थी. उन्होंने बताया कि वहीदा रहमान के अलावा कोई भी एक्ट्रेस मुझसे दोस्ती या फिर बात नहीं करती थी और अपनी कुर्सी भी खींच लेती थी और मुझसे दूर जाकर बैठ जाती थी मुझे हाय हेलो तक नहीं कहती थी. हालांकि मुझे ऐसा नहीं पता था कि वह ऐसा मेरे साथ क्यों करती थी लेकिन मैं अपने डांसर के ग्रुप के साथ जाकर बैठ जाती थी और उनके साथ हंसी-खुशी बैठकर लंच किया करती थी. बहरहाल अब मुमताज फिल्मी दुनिया से काफी दूर लंदन में अपनी जिंदगी बिता रही हैं उन्होंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाई थी जिससे अब उन्हें दो बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई जबकि दूसरी बेटी तान्या ने मार्को सिलिया से 2015 में शादी रचाई थी.

 

Exit mobile version