Site icon NamanBharat

जब धर्मेंद्र से मिलने उनके घर सालों बाद पहुंचीं मुमताज, एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने किया जोरदार वेलकम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भले ही वह बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी दुनिया भर में उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। 60 और 70 के दशक में धर्मेंद्र और अभिनेत्री मुमताज की जोड़ी हिट जोड़ियों की लिस्ट में शुमार थी। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें लोफर, काजल, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आदमी और इंसान समेत कई फिल्में शामिल हैं।

लेकिन अब इस जोड़ी ने काफी लंबे समय के बाद असल जिंदगी में मुलाकात की है। जी हां, हाल ही में मुमताज अपने को-स्टार और दोस्त धर्मेंद्र के घर पर अचानक उनसे मुलाकात करने पहुंच गईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें कि हल ही में अभिनेत्री मुमताज अचानक ही धर्मेंद्र के घर पहुंच गईं। मुमताज के इस सरप्राइस ने धर्मेंद्र को बहुत ज्यादा खुश कर दिया। वहीं इस दौरान अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अभिनेत्री मुमताज के स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी। सभी एक साथ घंटों बैठकर बातचीत करते रहे। पुरानी यादों को उन्होंने ताजा किया।

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और मुमताज एक साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में मुमताज की बहन भी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर भी सभी के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री मुमताज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ और सिंगर आशा भोंसले से भी मिलीं।

अगर हम अभिनेत्री मुमताज के करियर के बारे में बात करें तो उनका पूरा नाम मुमताज अस्करी माधवानी है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 11 वर्ष की आयु में 1958 में आई फिल्म “सोने की चिड़िया” से की थी। मुमताज को बड़े होने पर सबसे पहला ब्रेक फिल्म “गहरा दाग” से मिला। जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का किरदार निभाया था।

इसके बाद मुमताज ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। मुमताज 1960-1970 के बीच मनोरंजन जगत की सबसे अधिक वेतन लेने वाली अभिनेत्री बन गई थीं। अभिनेत्री को फिल्म ‘खिलौना” के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है।

अभिनेत्री मुमताज ने साल 1980 के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी के संग शादी करके लंदन में बस गई थीं। जब 2020 में मुमताज के निधन की खबर उड़ी थी, तो लोगों को काफी हैरानी हुई थी। सोशल मीडिया पर उड़ी यह खबर देखने के बाद लोग तो इसे सच भी मान बैठे थे परंतु इस झूठी खबर की सच्चाई तब सामने आई जब मुमताज की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मुमताज का एक वीडियो जारी किया।

वीडियो में मुमताज बोल रही थीं कि “दोस्तों मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। देखिए मैं नहीं मरी हूं। मैं जिंदा हूं। लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं। आपकी दुआओं की वजह से मैं अभी भी अच्छी-खासी दिखती हूं।

 

 

 

 

Exit mobile version