गणपति की आस्था में डूबा मुस्लिम परिवार, रीति-रिवाजों के साथ स्थापित की प्रतिमा, देखें तस्वीरें
गणेश चतुर्थी के मौके पर देशभर में गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में जगह-जगह पर पंडाल लगाए जा रहे हैं। वहीं लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। इस साल 31 अगस्त से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी यानी भगवान गणेश जी का जन्मदिन हर साल भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी का त्योहार सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और लंबा होता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भगवान शिव-पार्वती के पुत्र गणेश भगवान को हर पूजा में सबसे पहले याद किया जाता है। गणपति जीवन के हर दुख और बाधा को हरने वाले हैं। किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश जी को याद किया जाता है। वैसे तो हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी पर्व का बहुत महत्व है।
गणपति के आगमन का लोग साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही चतुर्थी आती है, बड़े ही धूमधाम से नाचते गाते गणपति को अपने घर लेकर आते हैं। लेकिन इसी बीच अलीगढ़ से गणपति स्थापना को लेकर एक खबर सामने आई है। यह खबर कुछ अलग है। जी हां, जहां कुछ लोग एक दूसरे के धर्म पर प्रहार करने से कभी नहीं चूकते, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों से प्यार करते हैं।
दरअसल, अलीगढ़ के एक मुस्लिम परिवार ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की है। यह मुस्लिम परिवार बप्पा को 7 दिन घर में रखेगा और धूमधाम से विधि विधान पूर्वक उसका विसर्जन करने वाले हैं।
रूबी खान नहीं करतीं किसी धर्म में कोई भेदभाव
दरअसल, आज हम आपको अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके का मामला बताने जा रहे हैं। यहां के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी की रहने वाली एक मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश जी का स्वागत किया और बाजार से उनकी प्रतिमा लाकर अपने घर में स्थापित की। रूबी आसिफ खान के द्वारा ऐसा बताया गया कि “हम मूर्ति को 6 सितंबर को पानी में विसर्जित करने से पहले 7 दिनों तक रखेंगे।”
उन्होंने कहा “मैं और मेरा परिवार हर दिन अनुष्ठान के अनुसार पूजा करते हैं और भगवान को मोदक अर्पित करते हैं।” उन्होंने कहा कि वह किसी जाति या धर्म में कोई भेदभाव नहीं करतीं और वह सभी धर्मों के सभी त्यौहार मनातीं हैं। उन्होंने बताया कि यह उनके मन की आस्था है और उनको ऐसा करना अच्छा लगता है।
अब रूबी के पति की भी बन गई है आस्था
आपको बता दें कि रूबी के पति आसिफ खान के द्वारा ऐसा बताया गया कि वह भगवान गणेश को 7 दिनों के लिए अपने घर लेकर आए हैं। उनकी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से हैं और सभी धर्मों को मानती हैं। वह चाहती हैं कि हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर सारे त्यौहार मनाएं। कोई भेदभाव किसी में ना रहे। यह रूबी की आस्था है और अब उनके परिवार की भी आस्था बन गई है।
वहीं रूबी ने कहा कि “उन्हें भगवान गणेश में बहुत विश्वास है और उनके परिवार को भगवान को घर लाने में कोई आपत्ति नहीं है।” उन्होंने कहा कि “परिवार में सभी त्योहार मनाए। चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उनके पति आसिफ खान ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के विश्वास का समर्थन किया और पूरा परिवार उत्सव में भाग ले रहा है।