Site icon NamanBharat

Untold:15 साल तक तब्बू संग नागार्जुन का चला था अफ़ेयर, फिर अमाला अक्किनेनी से रचा ली थी शादी

बॉलीवुड की तरह अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी दुनियाभर में अपनी जडें पसारती हुई नज़र आ रही है. वहीँ बात अगर साउथ इंडस्ट्री के स्टार एक्टर नागार्जुन साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में एक बहुत बड़ा नाम है. नागार्जुन ने तमिल, तेलगु और हिंदी फिल्मों में हिट अभिनय किया है. वे अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने शानदार काम किया है और कई हिट फिल्में दिए है. भले ही वह अब पर्दे पर कम नजर आते है मगर उनकी लोकप्रियता बरकरार है.

29 अगस्त 1959 में चेन्नई में जन्म लेने वाले नागार्जुन ने अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बनाई है. नागा की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं. आप से अधिकतर लोग इस बात से शायद ही वाकिफ हों कि नागार्जुन ने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग जगत में सफ़र शुरू किया था. कुछ समय पहले ही अभिनेता नागा अर्जुन ने अपना 62वां जन्मदिन भी मनाया है. इस ख़ास मौके पर हम आपको नागार्जुन से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने तथ्यों से वाकिफ करवा रहे हैं जो आपको एक बार हैरत में आवश्य ही डाल देंगे. वैसे तो वे प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सक्सेसफुल है मगर उनकी पर्सनल लाइफ में काफ़ी उतार चढ़ाव आय थे. बात करें अभिनेता नागार्जुन की लव लाइफ की तो नागार्जुन का नाम बॉलीवुड की अदाकारा तब्बू के साथ भी जुड़ चुका है.

अपनी फिल्म ‘नीलले पल्लेदाता’ की शूटिंग के दौरान नागार्जुन की मुलाकात तब्बू से हुई हुई थी. एक्टिंग करते करते दोनों को कब एकदूसरे ने आकर्षित किया, दोनों समझ भी नहीं पाए. कुछ रिपोर्ट्स का यह भी मानना है कि तब्बू और नागा के रिलेशनशिप बेहद सीरियस रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि खबरों के अनुसार इन दोनों ने एक दूसरे को करीब 15 सालों तक डेट किया था. मगर किस्मत को कुछ और मंज़ूर था और इनकी कहानी अधूरी रह गई थी.

गौरतलब है कि तब्बू के प्यार में घायल होने से पहले ही नागार्जुन शादीशुदा लाइफ बिता रहे थे परंतु वह अपनी पत्नी को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहते थे जिसके चलते वह तब्बू को पूरी तरह से अपना नहीं पा रहे थे. आख़िरकार दोनों के बीच इस बात को लेकर कईं मनमुटाव बढ़ गये और दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला ले लिया था. बता दे कि नागार्जुन ने दो दो शादियां की थी मगर तब्बू के साथ कभी बियाह नहीं रचाया. उनकी पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबती संग थी. इस शादी से दोनों का एक बेटा हुआ है जिसका नाम नागा चैतन्य है और वही शादी के 6 सालों के बाद सन 1990 में दोनों का तलाक हो गया और दूसरी शादी नागार्जुन अमला अक्कीनेनी से शादी कर ली.

अखिल अक्किनेनी उनकी दूसरी पत्नी का बेटा है जोकि कुछ समय पहले ही साउथ फिल्मों में डेब्यू कर चुका है. बेशक अखिल ने अभी कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन उन्होंने जो नाम कमाया है, वह आज भी कईं कलाकारों का महज़ सपना है. वही बात अगर नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की करें तो उन्होंने अपनी ही इंडस्ट्री की हिट अभिनेत्री समांथा के साथ शादी रचाई है और आज नागार्जुन अपने परिवार संग खुशी के पल बिता रहे है.

Exit mobile version