स्टार प्लस का मशहूर सीरिअल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज भी टीवी इंडस्ट्री के कुछ सबसे पॉपुलर सीरिअल्स की सूची में शामिल है| और यही कारण रहा के इस सीरिअल का एक दूसरा अद्याय बनाने के लिए इसके निर्माता-निर्देशक बाध्य हो गये| और इस अध्याय को आपने अगर देखा होगा तो इसमें नाय नाम का भी एक किरदार था जो के लीड भी था| ऐसे में आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें नयारा के रोल को करने का ऑफर मिला पर उन्होंने खुद इसे करने से मना कर दिया|
टीना दत्ता
नयारा के रोल के लिए अगली जिस एक्ट्रेस को ऑफर भेजा गया था वो थीं एक्ट्रेस टीना दत्ता| जो के कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘उतरन’ की लीड एक्ट्रेस रही थीं| पर क्योंकि टीना का पहला सीरिअल उतरन एक फॅमिली ड्रामा की श्रेणी का सीरियल था इसलिए वो इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती थी और इसी लिए इन्होने फॅमिली ड्रामा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नयारा के किरदार को नकार दिया|
रुपल त्यागी
एक्ट्रेस रूपल त्यागी कोई और नही बल्कि सीरिअल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में नजर आईं अभिनेत्री हैं| और हम आपको बता दें के सीरिअल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से रूपल को नायरा के किरदार के लिए भी बुलावा आया था पर जब असल में रूपल पहुंची तो उन वजन इस किरदार के हिसाब से काफी अधिक मिला और यही कारण रहा के चाहते हुए भी एक्ट्रेस रूपल त्यागी यह रोल नही कर सकीं|
जन्नत जुबैर
शोर्ट विडियो प्लेटफार्म टिक-टॉक पर आज काफी मशहूर हो चुकी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी नें अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी| बता दें के सबसे पहले ‘फुलवा’ नाम कर एक सीरिअल में जन्नत नजर आई थी जिसके बाद से ये निर्देशकों के नजर में थी| और इसी कारण नयारा के रोल के लिए जन्नत को भी ऑफर दिया गया था पर टीवी इंडस्ट्री से इन्होने ब्रेक ले रहा था और इसलिए इन्होने यह किरदार निभाने से मना कर दिया|
सनाया ईरानी
टीवी इंडस्ट्री की एक और जानी मानी और बेहद खूबसूरत अभिएत्री हैं सनाय इरानी जो के कई बड़े और नामी सीरिअल्स को अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं| पर हिना खान के अपोजिट में वो नयारा के इस लीड को रोल को नही करना चाहती थीं क्योंकि इस रोल को करते हुए उन्हें अक्षर का रोल कर रही हिना खान की बेटी बनना पड़ता| और इसी के चलते इन्होने नयारा के रोल के लिए आये ऑफर को नकार दिया|
इशिता दत्ता
एक्ट्रेस इशिता दत्ता कोई और नही बल्कि मशहूर धारावाहिक ‘बेपनाह प्यार’ में लीड रोल निभाती नजर आई एक्ट्रेस थी| पर जब इन्हें नायरा का रोल ऑफर किया गया तो इन्होने इसे करने से मना कर दिया| हालाँकि अभी तक यह बात सामने नही आई है के इसके पीछे आखिर क्या वजह रही|
दिगांगना सूर्यवंशी
स्टार प्लस के मशहूर सीरिअल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी नें वीरा का लीड रोल प्ले किया था| बताते चले के दिगागना इस शो के दूसरे अध्याय में नजर आई थी जिसमे वीरा काफी बड़ी हो गयी थी| और इस शो के बाद इन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नयारा के किरदार के लिए ऑफर आया पर तब तक ये टीवी इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला कर चुकी थी|