अपने पापा की तरह ही बेहद टैलेंटेड हैं नाना पाटेकर के बेटे मल्हार, तस्वीर देख फैंस बोले- अरे ये तो कार्बन कॉपी है
नाना पाटेकर एक महान कलाकार हैं और इन्हें इनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। फिल्म क्रांतिवीर से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले मंझे हुए एक्टर नाना पाटेकर की एक्टिंग का हर कोई कायल है। इन्होंने अपने दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया है। नाना पाटेकर के डायलॉग्स पर लोग सिनेमाघरों में खड़े होकर तालियां बजाने लगते थे। नाना पाटेकर सिर्फ ऐक्टर ही नहीं बल्कि एक राइटर और फिल्म निर्माता भी हैं।
नाना पाटेकर को कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। आपको बता दें कि नाना पाटेकर को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। नाना पाटेकर अपनी हर फिल्म में बहुत ही साधारण लुक में नजर आते हैं। आप सभी लोग नाना पाटेकर के बारे में ज्यादातर तो जानते ही हैं लेकिन आज हम उनके बेटे की बात करने जा रहे हैं। नाना पाटेकर का बेटा अपने पापा की तरह ही बेहद टैलेंटेड है और वह उन्हीं की कार्बन कॉपी है।
नाना पाटेकर के बेटे का नाम
नाना पाटेकर इंडस्ट्री में अपने डायलॉग को बोलने की स्टाइल को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में उनके फैंस की कमी नहीं है। हर आयु वर्ग के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वहीं अगर हम नाना पाटेकर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो नाना पाटेकर ने अभिनेत्री और बैंक ऑफिसर नीलाकांति पाटेकर से शादी रचाई थी। नाना पाटेकर और नीलाकांति पाटेकर एक बेटे के माता-पिता हैं। उनके बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है।
मल्हार पाटेकर का लुक बिल्कुल उनके पापा नाना पाटेकर के जैसा ही है। अगर कोई दूर से देखे तो एक बार को चकमा ही खा जाएगा। नाना पाटेकर और उनका परिवार बहुत ही साधारण जीवन जीना पसंद करता है। नाना पाटेकर के बेटे मल्हार लाइमलाइट से दूर रहते हैं और उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर ही रहने का फैसला किया है। अगर आप नाना पाटेकर के बेटे मल्हार की तस्वीरें देखेंगे तो उनका लुक बिल्कुल उनके पिता नाना पाटेकर की तरह ही है।
नाना पाटेकर के बेटे को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का बहुत शौक रहा है। वह सबसे पहले प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे कि उसी दौरान उनके पिता और प्रकाश झा के संबंध खराब हो गए थे। मल्हार के हाथ से वह फिल्म निकल गई थी। इसके बाद मल्हार ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 26\11 में काम किया था।
खुद का है प्रोडक्शन हाउस
नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर का अब खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर शुरू किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम “नाना साहब प्रोडक्शन हाउस” है। अगर नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर चाहते तो वह एक्टिंग की राह चुन सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह फिल्मों में निर्माता-निर्देशक तौर पर बने रहे।
आपको बता दें कि नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांति बिना तलाक के ही एक दूसरे से अलग रहते हैं। मल्हार पाटेकर अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब हैं। नाना पाटेकर और नीलाकांति के दूसरे बेटे मल्हार हैं, उनके पहले बेटे की मृत्यु हो चुकी है।