परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से खुलवाएं ये सरकारी खाता, मिलेंगे 44,812 रुपए हर महीने

लोगों को अक्सर देखा गया है कि वह अपना पैसा कहीं ना कहीं निवेश करने के बारे में सोचते रहते हैं। परंतु किसी भी प्रकार के निवेश में रिस्क ज्यादा रहता है। रिस्क लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। हर कोई यही चाहता है कि जहां पर भी वह अपना पैसा निवेश करें, वहां पर वह सुरक्षित रहे और कम जोखिम में लोगों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके। निवेश करने का दूसरा फायदा यह भी होता है कि आपकी तरफ से जो भी निवेश किया जाता है, वह आपके बुरे समय में आपके परिवार के काम आता है।

अगर आप भी यही चाहते हैं कि किसी भी परेशानी में या फिर आपकी अनुपस्थिति में परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिले तो आप आज ही रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे निवेश के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से हर महीने आपको रेगुलर इनकम होती रहेगी।

नेशनल पेंशन स्कीम क्या है?

अगर आप अपनी मेहनत से कमाया गया पैसा कहीं ना कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको आज से ही नेशनल पेंशन स‍िस्‍टम (National Pension System) (NPS) में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। यह सरकार की चलाई जा रही एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है। NPS एक लंबी अवधि का निवेश प्लान है। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। इसके बाद मांग होने पर इसे साल 2009 में सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया।

कोई भी व्यक्ति अपनी वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है। जमा हुए फंड के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन हासिल करने के लिए कर सकता है। व्यक्ति के निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न से NPS अकाउंट बढ़ता है। इसमें आप हर महीने या सालाना पैसे जमा कर सकते हैं।

निवेश किया गया पैसा मिलेगा 60 साल की उम्र पर

आपको बता दें कि आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से यह सरकारी खाता खुलवा सकते हैं। मान लीजिए अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें निवेश किए गए वैसे आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही हर महीने पेंशन के रूप में भी रेगुलर इनकम होती रहेगी।

NPS खाते के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि पत्नि या परिवार के किस सदस्य के नाम आपने यह खाता खुलवाया है। उनको हर महीने पेंशन मिलेगी। इससे आपकी पत्नी या कोई दूसरा शख्स 60 साल की उम्र के बाद पैसे के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहेगा। NPS में निवेश करना बहुत ही सरल है।

NPS का गणित ऐसे समझें

आपको बता दें कि NPS अकाउंट सिर्फ ₹1000 महीने से खोला जा सकता है। NPS अकाउंट 60 साल की उम्र में मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के अनुसार आप 60 साल की उम्र से भी अधिक तक NPS खाता जारी रख सकते हैं। मान लीजिए अगर आपने अपनी पत्नी का 30 साल की उम्र में NPS खाता खोला है, तो उसमें हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं तो आपको इस रकम पर 10% सालाना रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके खाते में कुल 1.13 करोड़ रुपए हो जाएंगे। इसमें से 40% करीब 45 लाख रुपए एकमुश्त मिल जाएगा। बाकी से करीब ₹45000 महीने की पेंशन मिलेगी।

उम्र- 30 साल,  निवेश की कुल अवधि- 30 साल, मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये, निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 प्रत‍िशत सालाना, कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 1,13,02,440 रुपये
एन्युटी इनवेस्‍टमेंट- 45,20,976 रुपये, मंथली पेंशन- 44,812 रुपये