शारदीय नवरात्रों की देशभर में मची धूम, बिग बी और कंगना रानौत समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने दी शुभकामनाएं
हिन्दू धर्म में त्योहारों की लंबी लिस्ट देखने को मिलती है. सभी धर्मों में त्योहारों का विशेष महत्व होता है. वैसे देखा जाए तो भारतीय संस्कृति में शायद ही ऐसा कोई त्यौहार होगा, जिसको लेकर लोगों में उतेजना ना होती हो. इन्ही में से बात अगर नवरात्रों की करें तो यह हर साल बेहद धूम-धाम से मनाए जाते हैं. बीते कल यानी शनिवार से शारदीय नवरात्र 2020 शुरू हो चुके है. नवरात्र का हर भक्त के दिल में एक ख़ास स्थान होता है. हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का बहुत ज्यादा महत्व होता है. यही कारण है कि हमारे बॉलीवुड सितारे भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं. बिग बी अमिताभ ,कंगना से लेकर, शिल्पा और रामायण की सीता यानी दीपिका तक ने नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
एक्ट्रेस शिल्पा ने माँ दुर्गा की आरती का वीडियो शेयर किया और ट्वीट करते हुए लिखा – “नवरात्री के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार को खुशियाँ दे. आप सुखी हो और मा आपको दुखों से दूर रखें. आप सभी के लिए प्रार्थना करते हैं जय माता दी.”
अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन हर त्यौहार श्रद्धा से मनाते है. इन्होंने माता की कई तस्वीरें शेयर कर लिखा – “या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता. या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता. या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता. या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै. नमस्तस्यै. नमो नमः जय माता दी.”
अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने माता का एक वीडियो शेयर किया और लिखा – “आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रख. और हमेशा आपको सुरक्षित रखें.जय माता रानी.”
कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत आस्था में बेहद विश्वास करती हैं. कंगना ने माता रानी के सामने नतमस्तक होकर तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है – “शिव परम लेकिन शक्ति ऊर्जा का खेल है जिसका अर्थ है शक्ति ही सब कुछ है #नवरात्री में जबरदस्त संभावनाएं हैं, आइए हमारी ऊर्जा प्रणाली को बढ़ाने पर काम करें. नवरात्री की शुभकामनाएँ.”
उर्मिला मांतोडकर
नवरात्रि की बधाई देते हुए ट्वीट में उर्मिला ने माता रानी की तस्वीर को शेयर की और लिखा – “कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपको क्या बताते हैं, शब्द और विचार दुनिया को बदल सकते हैं ” बंगाल के कलाकार पल्लब भोमिक द्वारा #माँ दुर्गा का सबसे आश्चर्यजनक चित्रण. मां दुर्गा अपने बच्चों के साथ प्रवासी मजदूर के रूप में. आप सभी को शुभकामनाएँ.”
दीपिका चिलखिया
जी हाँ रामायण की सीता दीपिका ने भी सभी को नवरात्री की बधाई दी और इंस्टाग्राम पर माँ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- चलो असली शक्ति से प्रार्थना करें कि महिलाओं और स्त्रीत्व की सभी भूमिकाओं का सम्मान, प्रेम पोषण और संजोना, हमारे जीवन में जीवित शक्ति हो. मां बेटियों बहने ही मा दुर्गा तक पहुंचने के लिए सड़क का मार्ग हो सकती है.
जैसा कि सभी जानते हैं नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा धूम धाम से की जाती हैं. हर एक दिन देवी के अलग-अलग रूप की उपासना करने से भक्त को आशीर्वाद मिलता है, हिन्दू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है.