NCB ने आर्यन खान मामले में बताई कोर्ट को ये 5 बड़ी बातें, जमानत याचिका में क्या बनेंगी अब मुसीबत?
इन दिनों बॉलीवुड में फेमस अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान खासी चर्चा बटोर रहे हैं जिसका कारण कुछ और नही बल्कि बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स पार्टी में शामिल होना है. बीते दिनों अदालत में आर्यन की जमानत के लिए सुनवाई रखी गई थी जिसमे एनसीबी को अपनी तरफ़ से विरोध के पक्ष रखने थे. वहीं नारकोटिक्स टीम ने अपनी तरफ से भरपूर पॉइंट्स अदालत के सामने रखे ताकि आर्यन का नशीली दवाएं लेना और देना साबित हो सके. उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि आर्यन को फिलहाल कोर्ट द्वारा बेल ना मिल सके. आईये इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि आर्यन के बारे में एनसीबी ने क्या क्या बातें थी जो दलील के तौर पर पेश की थीं.
अरबाज़ से खरीद रहा था नशीली दवाएं
आर्यन खान को जमानत न मिल सके इसके लिए NCB अपनी तरफ से पूरी दलीलें दे रही हैं. उन्होंने कोर्ट में कहा कि आर्यन और उसका दोस्त अरबाज़ खान दोनों ही ड्रग्स के लेन- देन में शामिल हैं. एनसीबी ने यह भी बताया कि आर्यन खान दोस्त अरबाज़ मर्चेंट से ही ड्रग्स ले रहा था जोकि उन्हें छापेमारी से भी पता चला था
बड़ी साजिश का प्लान है आर्यन खान
कोर्ट में एनसीबी ने आर्यन खान के खिलाफ दलील देते हुए कहा कि आर्यन खान खुद ड्रग्स चेन या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. उन्होंने जज साहिब के आगे आर्यन खान के साथ पकड़े गए सब लोगों का हवाला देते हुए कहा कि इन सब लोगों से हमे नशीली दवाएं प्राप्त हुई हैं.
दोस्तों के पास थी ये दवाईयां
नार्कोटिक्स ने कहा कि आर्यन खान और उनके सब दोस्तों के पास शुरुआती समय मे ही उन्होंने ड्रग्स बरामद कर ली थी ऐसे में हो ना हो यह सब नशीली दवाओं के सेवन के साथ ही जुड़े हुए है जोकि अपने आप मे बड़ी साजिश है.
आर्यन का इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट
इस दलील में एनसीबी ने बोला था कि आर्यन खान विदेशी ड्रग्स माफ़िया से जुड़े हुए हैं और हो ना हो वह किसी बड़े चेन का भी हिस्सा हैं.
आर्यन से नही मिला था कुछ
इस बातचीत के दौरान एनसीबी ने अदालत को यह साफ बताया कि आर्यन खान से कोई ड्रग्स नही मिले थे जबकि उनके साथ पकड़े गए उनके साथियों के पास उन्हें भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ था.