समुद्री शहर मालदीव में पति और बेटी संग छुट्टियां मना रही हैं नीलम कोठारी, फैन्स संग शेयर की ये शानदार फोटोज
अक्सर ही कोई न कोई फिल्मी सितारा छुट्टियां मनाने कहीं न कहीं बाहर निकले रहते हैं. काम से ऑफ लेकर ये फुरसत का टाइम बिताने चले जाते हैं. इन्हीं फिल्म कलाकारों में अभिनेत्री नीलम कोठारी भी इन दिनों परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय करती दिख रही हैं. जिसकी फोटोज खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं. जिसे फैन्स बेहद पसंद करते नजर आ रहे हैं.
हालाँकि इन फोटोज में अभिनेत्री अपने पति समीर सोनी और बेटी अहाना के साथ दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि अभिनेत्री ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है . मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स और शेड्स से नीलम ने अपने लुक को कम्पलीट कर रखा है. अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही है.
दरअसल वहीं उनके पति ब्लैक शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स और बेटी पीच फ्रॉक में नजर आ रही है. वहीं तीनों एक साथ मिल कर खूब एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं. फोटोज पोस्ट करते हुए नीलम ने लिखा है कि- इससे ज्यादा अच्छा कुछ नहीं मिल सकता था. फैंस इन फोटोज को खूब प्यार कर रहे हैं.
आपको बता दें नीलम ने 24 जनवरी 2011 को समीर सोनी से शादी रचाई थी. हालाँकि ये अभिनेत्री की दूसरी शादी हुई थी. बता दें इससे पहले अभिनेत्री की शादी यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था शादी के दो साल बाद नीलम और सोनी ने बेटी अहाना को गोद ले लिया था.
अगर यहाँ इनके काम की बात की जाए तो नीलम ने लव 86, हत्या, इल्जाम, खुदगर्ज, अफसाना प्यार का, एक लड़का एक लड़की समेत कई फिल्मों में काम किया हुआ है. एक्ट्रेस नीलम की एक्टिंग और खूबसूरती को फैन्स से बेहद प्यार और सम्मान मिलता है. एक्ट्रेस नीलम को फैन्स की लंबी कतार है जिसका इंस्टा ग्राम की फोलोविंग से अनुमान लगाया जा सकता है.
अगर वहीं उनके पति समीर के काम की बात की जाए तो समीर ने छोटे पर्दे के शो ‘समंदर’ से करियर की शुरूआत की थी. फिर इसके बाद समीर ‘बागवान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘विवाह’ जैसी कई फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए थे. एक्टर समीर की एक्टिंग और पर्सनेलिटी को भी दर्शकों का काफी प्यार मिलता है.
फिलहाल एक्ट्रेस नीलम और उनके परिवार की वेकशन ट्रिप की तस्वीरें सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी इनके परिवार की वेकेशन की फोटोज वायरल हो रही है