Site icon NamanBharat

नीरज चोपड़ा का एक और सपना हुआ पूरा, पहली बार माता-पापा को प्लेन में बैठाया, नीरज का ट्वीट पढ़ लोग बोल रहे ये बातें

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन जेवलिन थ्रो करते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। नीरज चोपड़ा ने अपना और भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। आज उनके द्वारा किए गए इस कारनामे की चर्चा हर जगह हो रही है। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने पहले ही प्रयासों से 87.58 मीटर की दूरी जैवलिन थ्रो करते हुए देश को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाया था।

ओलंपिक गोल्ड के बाद नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी लोगों को दी है। दरअसल, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 11 सितंबर, शनिवार को माता-पिता के साथ की अपनी कुछ तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से साझा की थी, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा अपने माता पिता के साथ नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ साफ दिख रही है।

नीरज चोपड़ा ने तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में यह लिखा था कि “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।” नीरज चोपड़ा के ट्वीट पर लाखों लोग लाइक्स कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि हजारों लोगों द्वारा इसे रीट्वीट भी मिल चुका है। नीरज चोपड़ा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सभी लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नीरज चोपड़ा ने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा की। आपको बता दें कि नीरज का बेंगलुरु में सम्मान किया जाना है, जिसके लिए वह अपनी मां सरोज देवी और अपने पिताजी सतीश चोपड़ा को फ्लाइट से लेकर वहां पहुंचे और अपनी जिंदगी का एक और सपना उन्होंने पूरा किया है। उनकी इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “हर मिडिल क्लास बेटे का सपना।” वही अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “गजब! पहली उड़ान वो भी प्राइवेट जेट में….” वहीँ एक यूजर का यह लिखना है कि “गर्व का लम्हा।” इसी तरह से लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर में यह लिखा है कि “हर बच्चे का ख्वाब।” वहीं एक अन्य यूजर का ऐसा लिखना है कि “सादगी और मोहब्बत।” वही एक और अन्य यूजर ने लिखा है “जीरो से हीरो तक का सफर।”

एक यूजर ने नीरज चोपड़ा की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि देश का असली हीरो “रियल हीरो ऑफ इंडिया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा “नए भारत की पहचान।” आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि नीरज चोपड़ा ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद से उनकी बहुत सी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। नीरज चोपड़ा की सादगी हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है। नीरज अपने अंदाज से सभी लोगों को प्रभावित करते हैं।

 

 

Exit mobile version