गानों की हमारे जीवन में खूब अहमियत होती है. गाने हमारे मूड को रिलेक्स करने का काम करते हैं, मन के अनुसार हम कोई भी गाने सुन सकते हैं. रोजाना ही हम कोई न कोई गाना सुनते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में रोजाना ही कोई न कोई नया गाना भी रिलीज होता रहता है. इन्हीं गानों में से सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ सनी कौशल का एक नया म्यूजिक वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि ‘तारों के शहर’ शीर्षक वाले इस सॉन्ग को न्यूयॉर्क सिटी की कहानी पर बनाया गया है, लेकिन इसकी शूटिंग दिल्ली में की गई है. आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में नेहा और सनी को क्रिमिनल्स के रूप में दर्शाया गया है. वीडियो में उनके बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. जो लोगों का दिल जीतने वाली है. साथ ही दोनों का लुक काफी स्टाइलिश है. दोनों को इस म्यूजिक वीडियो में फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल इस गाने में नजर आने वाले नेहा के नए लुक और नए अवतार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही है. वहीं इस गाने में आवाज की बात करें तो, ‘तारों के शहर’ गाने को सिंगर नेहा कक्कड़ और सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है. आपको बता दें कि गाने के बोल और संगीत जानी ने तैयार किए हैं और इस वीडियो को अरविंद खैरा द्वारा डायरेक्ट किया गया है.
इस म्यूजिक वीडियो में अपने डेब्यू को लेकर सनी ने कहा है कि, ‘जब भूषण कुमार सर ने मुझे इस गाने के बारे में बताया, तब मैं काफी उत्साहित हुआ था. जब पता चला कि इस गाने को जानी ने लिखा और संगीत दिया है और नेहा कक्कड़ और जुबिन ने इसे गाया है, तब यह मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट बना गया. इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. मैं ‘तारों के शहर’ के साथ म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करके बेहद खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं.’
दूसरी ओर नेहा कक्कड़ का कहना है कि, ‘जानी ने इस रोमांटिक ट्रैक को शानदार ढंग से तैयार किया है. जुबिन और मैंने इसे गाया है. मैं यह जानने के लिए काफी उत्साहित हूं कि इस म्यूजिक वीडियो में मेरी और सनी के बीच की केमिस्ट्री को देखकर दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया रहती है. यह एक्शन से भरपूर म्यूजिक वीडियो है. इस गाने को लेकर भूषण सर का नजरिया बहुत स्पष्ट रहा है. पूरी टीम इस गाने को यादगार बनाने के लिए तैयार है सभी ने काफी इस गाने के लिए काफी मेहनत की है.’
एक तरफ जुबिन ने कहा है कि, ‘यह गाना कई कारणों से खास है. जानी अपने स्टाइल में अद्भुत हैं. नेहा कक्कड़ एक शानदार कलाकार हैं और भूषण जी की तरह कोई भी संगीत को नहीं समझता है. ‘तारों के शहर’ में एक बेहतरीन गाने वाली सभी बातें हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका खूब आनंद उठाएंगे.’ और इस गाने को खूब प्यार मिलेगा.