पंजाब ने हुआ नेहा कक्कड़ का ग्रैंड रिसेप्शन ,वाइट लहंगे में रोहन के साथ बला की खुबसूरत दिखी नेहा कक्कड़
दोस्तों जैसा की हम सबीह जानते है की बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है और आजकल ये कपल अपने रिसेप्शन को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बना हुआ है और इन दिनों बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी और रिसेप्शन पार्टी को लाकर हर तरफ चर्चाएँ हो रही है और न्यूली वेड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के बाद पंजाब में हुए ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरे इस समय सोशल मीडिया पर खुद ज्यादा ट्रेंड कर रही है |बता दे नेहा इस रिसेप्शन पार्टी में वाइट रंग के लहंगे में नजर आ रही है और वे बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही है और हर तरफ नेहा के खुबसूरत लुक की ही चर्चा हो रही है |
आपको बता दे शादी की रस्मो से लेकर नेहा के रिसेप्शन तक में हर बार नेहा और रोहनप्रीत का लुक सभी को पसंद आ रहा है और अभी हाल ही में पंजाब में हुए नेहा के ग्रैंड रिसेप्शन में भी नेहा और रोहनप्रीत का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |वही बात करें नेहा की रिसेप्शन लुक की तो नेहा अपने इस रिसेप्शन में वाइट लहंगे में सजी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है और इस लहंगे के साथ नेहा ने डायमंड और ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी का सेट कैरी किया है और नेहा के वाइट ऑउटफिट पर उनका ये ज्वेलरी कलेक्शन उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे थे |
वही नेहा इस रिसेप्शन पार्टी में अपनी मांग में रोहनप्रीत के नाम का सिन्दूर भी लगाई है और हांथों में लाल चूड़ा सजाये बहुत ही खुबसूरत लग रही थी वही बात करें रोहनप्रीत के ऑउटफिट की तो इस रिसेप्शन में रोहनप्रीत ने वाइट और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन के सूट में बहुत ही जंच रहे थे|
आपको बता दे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने शादी की रस्मो से लेकर रिसेप्शन तक दोनों के ही ऑउटफिट एक दुसरे से काफी मैच किये है और इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा ही वायरल हो रही है |
बता दे इस रिसेप्शन पार्टी में कई सारे पंजाबी सिंगर्स ने शिरकत की है और आपको बता दे इस मौके पर पंजाब के फेमस सिंगर मनकीरत औलख भी इस जश्न में शामिल हुए और कपल के साथ खूब मस्ती की वही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने मेहमानों के साथ ढेरों सेल्फी भी ली और पार्टी में खूब डांस और धमाल हुआ |
आपको बता दे की 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ सात फेरे लेने के बाद सोमवार को अपने ससुराल पहुंची थी जहाँ नेहा का ग्रैंड वेलकम हुआ और ससुराल में नेहा ने अंगूठी ढूँढने की रस्म भी निभाई जिसमे नेहा ने बाजी मार लि और इस दौरान नेहा काफी खुश नजर आ रही थी और इस अंगूठी वाली रस्म का विडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
बता दे नेहा ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ सिक्ख रीती रिवाज के साथ गुरूद्वारे में सात फेरे लिए थे जिसके बाद वे दो रिसेप्शन कर चुकी है और अब नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ वापिस मुंबई आ चुकी है जिसकी कुछ तस्वीरे भी सामने आई है |