नेहा कक्कड़ बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका है. उन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपने पैर मजबूती से जमा लिए है. नेहा का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. ऐसे में नेहा के लिए ऋषिकेश का उनके दिल में खास स्थान है. हाल ही में नेहा ऋषिकेश गई हुई थी. उन्होंने वहा की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे है. नेहा ने ऋषिकेश से अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा, “उस शहर से तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई थी. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, नेचर लवर.”
हालांकि नेहा कक्कड़ आज बुलंदियों पर है मगर उनके जीवन में भी एक वक़्त था जब उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाली गायिका बन चुकी है, यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि एक छोटे शहर से होने के बावजूद वे आज देश विदेश में लोकप्रिय है.
बता दे की नेहा कक्कड़ ने बहुत कम उम्र से ही घर परिवार के कामों में लग गई थी. यहां तक पहुंचने के लिए नेहा कक्कड़ को अपना बचपन खो कर कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं, खेलते-कूदते हैं, उस उम्र में नेहा कक्कड़ ने भाई-बहनों के साथ परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी. वह 4 साल की उम्र से ही गायकी कर रही है.
दरअसल नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में ही पैदा हुई थी और उनका बचपन भी यही बिता है. वह इसी शहर में अपने परिवार के साथ एक रूम वाले किराए के मकान में रहती थी. उसी कमरे में एक तरफ टेबल डालकर नेहा कक्कड़ की मां ने किचन बना रखा था. नेहा कक्कड़ और उनके परिवार ने बहुत संघर्ष झेला है. परिवार का पेट पालने के लिए उनके पिता एक कॉलेज के बाहर समोसे बेचा करते थे. वहीं घर में पांच लोग रहते थे. नेहा की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम सोनू है और एक छोटा भाई है जिसका नाम टोनी है.
बहरहाल अपने इतने संघर्षों के बाद नेहा आज बेहद सफल है. पहले नेहा ने गायकी की वजह से अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी, घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. मगर अब इसी गायकी की वजह से वह आज करोड़पति है. उनके पास ना सिर्फ महंगी महंगी गाड़ियों है बाकी उन्होंने हाल ही में ऋषिकेश में ही एक बेहद आलीशान बंगला भी खरीदा है. इसकी तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. लोग उनकी सफतला पर उन्हें बधाई देते नजर आ रहे है.