Site icon NamanBharat

बचपन से ही नेहा कक्कड़ को था स्टेज परफॉरमेंस का शौंक, देखिए नन्ही नेहा के संघर्ष भरे लम्हे

नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री की सबसे सफल गायिकाओं में से एक बन चुकी है. नेहा कक्कड़ अपनी पार्टी सॉन्ग्स के लिए जानी जाती है. उनकी गायकी बाकी कलाकारों से अलग है यही वजह है कि वह बहुत ही कम समय में इतनी दूर तक पहुंच आई है. यूं तो नेहा कक्कड़ एक बहुत ही छोटे शहर से है मगर आज वहीं छोटे शहर की नेहा दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुकी है. हिंदी और पंजाबी भाषा में गाने वाली नेहा कक्कड़ की कहानी बेहद संघर्षों भरी रही है. आइए देखें उनके शुरुआती दौर की कुछ तस्वीरे जो नेहा ने खुद शेयर की है.

दरअसल नेहा कक्कड़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर एक्टिव पाई जाती है. वे अपने जीवन से जुड़े सभी चीजों को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के द्वारा साझा करती रहती है. नेहा अक्सर अपने गानों की प्रमोशन भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा करती रहती है. वे टोनी कक्कड़ के भी गानों पर थिरकती नजर आती है. वे अपने शो इंडियन आइडल के शो की भी तस्वीरें साझा करती रहती है. मगर आज हम बात करेंगे नेहा कक्कड़ की एक थ्रोबैक तस्वीर के बारे में जिसे हाल ही में नेहा ने शेयर किया है.

हालांकि नेहा आज बेहद सफल है मगर संघर्ष के दिनों में उनका जीवन काफी कठिन रहा है. बता दे की नेहा उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर से है. उनका बचपन भी वहीं बीता था. नेहा के पिताजी घर चलाने के लिए समोसे बेचा करते थे. पांच लोगों के परिवार के लिए फिर भी खाने के लिए पैसे नहीं हो पाते थे इसलिए नेहा कक्कड़ का पूरा परिवार जागरण में जाकर गाना गाया करता था. नेहा महज 4 साल की थी तब से ही वह स्टेज पर गाने गया करती थी. तस्वीर भी नेहा के एक स्टेज परफॉर्मेंस से ही जुड़ी हुई है.

बता दे कि पोस्ट शेयर करते हुए नेहा ने लिखा “आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि मैं कितनी छोटी थी जब गाना गाना शुरू किया था और न सिर्फ मुझे बल्कि आप टोनी कक्कड़ भैया को भी देख सकते हैं, जो मां के आगे बैठा हुआ है और पापा मेरे बगल में बैठे हैं”. वे आगे लिखती है “यह हमारे केस में असल में स्ट्रगल के दिन थे. हम कक्कड़ एक प्राउड परिवार हैं. खैर जब आप दाहिने फोटो की तरफ देखेंगे तो आपको मेरे साथ एक खूबसूरत इंसान दिखाई देंगे, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. थैंक्यू सर की आपने दुनिया का सबसे अनमोल फोटो दिया और मेहनत करने की शक्ति दे दी. जय माता दी”.

Exit mobile version