नेहा कक्कड़ की शादी में नहीं बुलाया गया उनके ‘मिडल क्लास’ चाचा के परिवार को, जानिए क्या थी वजह

जैसा कि आपको मालूम ही होगा हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर की शादी हुई बीते शनिवार को हुई है शादी में बॉलीवुड से लेकर कई बड़े बड़े लोग शामिल हुए थे पर दुःख की बात यह है की शादी में उनके खून के रिश्तो को शामिल नहीं किया गया था. तीर्थ नगरी ऋषिकेश में होटल संचालक जय नारायण कक्कड़ के घर जन्मी नेहा कक्कड़ अपने घर मे सबसे छोटी संतान थी और वही पर नेहा के पिता सात भाई थे जिनमें से तीन भाई पहले ही चल बस चुके थे चार भाइयों में सबसे बड़े रामनारायण कक्कड़, जयनारायण कक्कड़, स्व सुशील नारायण कक्कड़, व सत्यनारायण कक्कड़ है.

दूसरे नंबर के जयनारायण कक्कड़ ने तीर्थनगरी को अलविदा कहा और पत्नी सहित अपनी दो बेटियों नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड और बेटे टोनी कक्कड को लेकर दिल्ली चले आए थे जिसके कुछ सालो बाद नेहा के पिता ने अपनी पत्नी कमलेश कक्कड के साथ दिल्ली को भी छोड़ दिया कर वो मुंबई आ गए थे और वह पर ही उनके बच्चो ने पढ़ाई लिखाई की थी और वही पर नेहा को इंडियन आइडल में जाने का मौका मिला पाया था.

और फिर देखते ही देखते नेहा बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक बन गई. वही नेहा की शादी में कई नामी हस्तिया आई थी पर नेहा कक्कड की सगी चाची पुष्पा कक्कड़ ने बीते दिनों की यादों को टटोलते हुए बताया कि पहले चारों भाइयों का परिवार एक साथ ही ऋषिकेश में रहता था कई सालो से उनका नेहा कक्कड़ के परिवार से कोई संबंध नहीं है उनका कहना है की अगर वो नेहा की शादी में जाते तो उन्हें आशीर्वाद देते पर उनकी इच्छा अधूरी ही रह गई. उन्हें शादी में बुलाया तक नहीं गया.

हालाँकि ये भी हो सकता है की किसी वजह के चलते नही उन्होंने उन्हें नहीं बुलाए हो वैसे नेहा कक्कड़ की शादी में सभी रिश्तेदारों को बुलाया गया है, नम आंखों के साथ उनकी चाची ने ऋषिकेश स्थित अपने घर से ही नेहा को खुशी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं है तो वही नेहा के चाचा के बेटे अजय कक्कड़ ने बताया कि नेहा उसके ताऊ की बेटी है बचपन में वह सब साथ रहते थे उनकी शाद हो चुकी है अच्छा लग रहा है पर उन्हें नही बुलाया गया है शायद उनका परिवार, नेहा के स्टेट्स से मेल नहीं खाता होगा. इसी वजह से उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया होगा.