DIWALI 2021: घर में भूल से भी ना रखें ये 5 टूटी हुई चीज़ें, वरना माँ लक्ष्मी हो जाएगी आपसे नाराज़
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो कि पूरे भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल दिवाली 4 नवंबर को पूरे देश में मनाई जाएगी. दिवाली का त्यौहार आने से कई दिन पहले ही त्यौहार की तैयारियां आरंभ हो जाती है. लोग अपने घरों की अच्छे से साफ सफाई कर घर का कूड़ा करकट बाहर डालते हैं. लेकिन फिर भी हमारे घर में कुछ चीजें ऐसी रह जाती है. जिनके कारण महालक्ष्मी हमसे रूठ जाती हैं और उनका हमारे घर में वास नहीं होता. और हमारे घर में हमेशा धन का अभाव रहता है तो आइए आपको बताते हैं वह चीजें कौन कौन सी है.
टूटा हुआ कांच
जानकारी के लिए बता दें टूटा हुआ कांच घर के अंदर रखना अशुभ शगुन माना जाता है. मान्यता तू ऐसी भी है कि कांच की टूटी हुई चीजें घर में रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है और माता लक्ष्मी हमारे घर में नहीं आती. ऐसे में अगर आपके घर में कांच की कोई टूटी हुई चीज रखी हुई है तो दिवाली की साफ सफाई के दौरान उस वस्तु को निकाल कर घर से बाहर डाल दें. और उसकी जगह पर वह वस्तु घर में नई ले आए.
बंद घड़ी
अगर आपके घर में कोई बंद घड़ी है तो इसको भी शुभ नहीं माना जाता कहा जाता है कि घड़ी हमारे घर में सुख समृद्धि का प्रतीक होती है. घड़ी के बंद करने के साथ ही हमारी किस्मत भी बंद हो जाती है. यदि आपके घर में भी कोई बंद घड़ी है चाहे वह दीवार पर टांगने वाली हो या कलाई में बांधने वाली तो दिवाली आने से पहले उस घड़ी को निकाल कर घर से बाहर फेंक दे. ताकि आपके घर में कोई भी अशुभ चीज ना रहे और इस दिवाली आपके घर श्री महालक्ष्मी का वास हो जाए.
टूटी हुई प्रतिमा
गौरतलब है कि यदि आपके घर में भगवान की कोई भी टूटी हुई प्रतिमा है तो यह भी शुभ नहीं होती. इससे आपके घर में दुर्भाग्य आएगा और माता लक्ष्मी आपके घर से रुष्ट हो जाएंगी जिसके कारण आपके घर में धन का अभाव होगा. इस दीवाली इस बात का भी ध्यान रखें यदि आपके घर में भगवान की कोई टूटी हुई प्रतिमा रखी हुई है तो आप उसको पानी में विसर्जित कर दें और उसके स्थान पर किसी नई मूर्ति की स्थापना करें.
टूटे हुए जूते- चप्पल
अगर आपके घर में टूटे हुए जूते चप्पल रखे हुए हैं तो इस दिवाली की सफाई के दौरान उनको भी घर से बाहर कर दें. क्योंकि टूटे हुए जूते चप्पल घर में दुर्भाग्य का प्रतीक होते हैं. और इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है जिसके कारण आपके घर में माता लक्ष्मी का वास नहीं होगा इसलिए इस दिवाली फटे पुराने जूते चप्पलों को भी घर से बाहर फेंक दे.
टूटे हुए बर्तन
मान्यता यह भी है यदि आपकी रसोई घर में कोई भी टूटे हुए या झटके हुए बर्तन रखे हुए हैं तो यह घर में दरिद्रता का प्रतीक है. टूटे हुए बर्तनों को रसोई घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. पूरा से बर्तनों में खाना खाने से घर में दुर्भाग्य आता है इसलिए इस दिवाली की साफ सफाई में घर के टूटे हुए बर्तनों को बदलकर उनके जगह पर नए बर्तन लेकर आए.