क्या ये कोरोना का नया SIDE EFFECT है? ठीक हुआ मरीज़ और उसके बाद बाहर लटक गई जीभ
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अभी तक 16 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 35 लाख से पार हो चुकी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस काफी लंबे समय तक दुनिया में रहने वाला है। इस बीच देश में कोरोना वायरस की वजह से लोगों की बॉडी पर भी कई किस्म की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से जंग जीत भी जाता है तो आगे चलकर उनकी बॉडी में कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं।
फ्लोरिडा में मिला ऐसा केस-
हाल ही में फ्लोरिडा से एक ऐसा केस सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको भी बेहद हैरानी होगी। दरअसल फ्लोरिडा निवासी एंथोनी नाम का व्यक्ति पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुआ था। एंथोनी ने कोरोना वायरस से जंग तो जीत ली लेकिन ठीक होने के बाद उनकी जीभ में बहुत ज्यादा सूजन हो गई। देखते ही देखते सूजन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एंथोनी की जीभ मूंह के बाहर तक लटक आई थी।
कोरोना के बाद माइक्रोग्लोसिया की समस्या-
आपको बता दें कि जीभ में इस प्रकार की सूजन की समस्या को माइक्रोग्लोसिया कहा जाता है। जिसमें लोगों की जीभ में सूजन पैदा होती है और वो धीरे-धीरे फूलने लगती है। कोरोना पर शोध करने वाले रिसर्चर्स के मुताबिक उनके पास अबतक कुल 9 मामले आ चुके हैं। जिसमें सभी व्यक्ति को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसके बाद उन्हें माइक्रोग्लोसिया की समस्या हुई है। जिसमें से एक व्यक्ति एंथोनी भी शामिल हैं।
वेंटिलेटर से हटाने के बाद जीभ में आई सूजन-
मरीज के शरीर में इस साइड इफेक्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि एंथोनी को कोरोना वायरस की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था। जब स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर से हटाया गया तो उसके तुरंत बाद ही एंथोनी की जीभ में सूजन आनी शुरू हो गई और सूजन इतनी बढ़ गई कि उनकी जीभ ही लटक कर बाहर आ गई।
कई महीनों तक चला इलाज-
बता दें कि इस बीमारी के चलते एंथोनी को कई महीनों तक तकलीफ का सामना करना पड़ा। वहीं डॉक्टरों ने एंथोनी की कई बार सर्जरी की जिसके बाद उनकी जीभ नॉर्मल साइज पर लाया जा सका। रिसर्च के मुताबिक बताया जा रहा है कि ऐसा कोरोना की दवाइयों के साइड इफेक्ट के कारण हो रहा है
बॉडी पार्ट्स में सूजन ला रही दवाइयां-
वहीं डॉक्टर के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते मरीज़ों को दिन प्रति दिन कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। डॉक्टर ने बताया कि पिछले साल ऐसे सिर्फ दो ही मामले सामने आए थे। लेकिन इस साल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें मरीजों की बॉडी में साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे मामलों में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के किडनी, लंग्स और इंटरनल पार्ट्स में सूजन की समस्या आ रही है। वहीं एक अमेरिकी डॉक्टर के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभी तक वहीं जीभ में सूजन की समस्या सिर्फ काले लोगों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स ने अपनी रिसर्च तेजी से बढ़ा दी है।