नवदंपति ने पेश की मिसाल, शादी को बीच में छोड़ बच्ची की बचाई जान, किया रक्तदान
अगर किसी घर में शादी-ब्याह का माहौल होता है तो घर के सदस्य ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार भी बेहद खुश होते हैं। विवाह से पहले घर में उत्सव होने लगता है। घर के सदस्य काफी व्यस्त हो जाते हैं। विवाह की तैयारियां जोरो से चलती हैं लेकिन जिस लड़का-लड़की की शादी हो रही है, उसके लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। शादी का दिन यादगार पलों में से एक माना जाता है, जो जिंदगी भर एक खूबसूरत एहसास दिलाता रहता है।
लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सारे इंतजाम करते हैं। शादी वाला दिन रस्मों से भरा होता है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को दो मिनट तक का भी समय नहीं मिलता है। मगर आज हम आपको जिस मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जिसकी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। हर कोई इस नव दंपत्ति के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक दंपति ने अपनी शादी वाले दिन ऐसा काम किया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस शादीशुदा जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई खर्चा नहीं किया बल्कि एक बच्ची की जान बचाई है। जी हां, इस नवविवाहित कपल ने शादी को बीच में रोक कर एक लड़की की जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंच गए और वहां पर जाकर दूल्हे ने रक्तदान करके लड़की की जिंदगी बचाई है।
मेरा भारत महान |
एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी,कोई भी रक्तदान करने को सामने नही आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी,अपनी होती तो शायद कर भी देते,
खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचायी |
Jai Hind,#PoliceMitra #UpPoliceMitra #BloodDonation pic.twitter.com/tXctaRe1nR— Ashish Kr Mishra (@IndianCopAshish) February 22, 2021
इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी आशीष मिश्रा ने अपने ट्विटर पर दी है। पुलिस अधिकारी आशीष मिश्रा ने रक्तदान करते हुए अपनी शादी की पोशाक में सजे नवविवाहितों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट में यह लिखा है कि “मेरा भारत महान। एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी। कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी। अपनी होती तो शायद कर भी देते। खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई।”
पुलिस अधिकारी आशीष मिश्रा ने जो तस्वीर ट्विटर पर साझा की है, उस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अस्पताल में एक दंपति खड़ा हुआ नजर आ रहा है और दूल्हा स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। दूल्हा रक्तदान कर रहा है और दुल्हन दूल्हे के पास में ही शादी के जोड़े में खड़ी हुई नजर आ रही है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो भी यूजर इस तस्वीर को देख रहा है, वह इस नवविवाहित जोड़े की खूब तारीफ कर रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस तस्वीर पर अपनी अपनी लगातार प्रतिक्रियाएं जमकर दे रहे हैं। कुछ यूजर इस नए शादीशुदा जोड़े को शादी की शुभकामनाएं और दुआएं भी दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग ट्वीट को रीट्वीट भी कर रहे हैं। इस मामले की चर्चा हर जगह हो रही है। आपको बता दें कि आखिर यह घटना किस जगह की है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।