हमारे शरीर के बाकि अंगों की ही तरह हमारी त्वचा भी बहुत कोमल और खास होती है और इसीलिए हमे अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखना चाहिए और आज हम आपको होम मेड नाईट क्रीम के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदद से आप अपनी त्वचा सम्बन्धी सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकते है तो आइए जानते है होम मेड क्रीम बनाने के कुछ खास टिप्स के बारे में
1.जैतून के तेल से बनी नाइट क्रीम
हमारे त्वचा के लिए जैतून का तेल बहुत ही लाभकारी होता है और ये हमारे चेहरे की नमी बनाये रखता है और जैतून तेल हमारे चेहरे को खुबसूरत बनाता है और चेहरे पर निखार लाता है |जैतून तेल की मदद से नाईट क्रीम बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुर पड़ेगी
जैतून के तेल से बनी नाइट क्रीम की सामग्री
- आधा कप वर्जिन जैतून का तेल,
- 2 टेबल स्पून नारियल तेल,
- 1 टेबल स्पून मोम
- 2 विटामिन E की कैप्सूल
बनाने की विधि
इस नाईट क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन गर्म कर ले और उसमे मोम,जैतून का तेल और नारियल तेल ये सभी सामग्री को एक साथ डाल दे और तब तक गर्म करें जब तक ये पूरा पिघल न जाये और फिर इसमें विटामिन E की कैप्सूल को कुचलकर इसी पैन में डाल दे और ठंडा होने के लिए छोड़ दे और फिर इसे किसी कंटेनर में डालकर रख ले और इस क्रीम का उपयोग आप 2 से 3 महीने तक आसानी से कर सकते है
2.ग्लिसरीन क्रीम
सर्दियों में हमारी त्वचा अक्सर ही रुखी और बेजान हो जाती है तो ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले कोल्ड का इस्तेमाल करते है और आज हम आपको बहुत ही असरदायक कोल्ड क्रीम को घर पर ही बनाने की विधि बताने वाले है जो की बेहद ही आसान है
ग्लिसरीन कोल्ड क्रीम की सामग्री
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच बादाम के तेल
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
बनाने की विधि
सबसे पहले आप एक पैन में बादाम और नारियल का तेल ले ले और अब इसे गर्म करने के लिए गैस पर रख दे और जब ये दोनों सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाये तब इसे गैस से उतार ले और इस मिक्सचर में गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों ही सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करले और अब इस मिक्सचर को किसी कंटेनर में स्टोर करके रख ले और रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे पर इसे लगा ले और ये आपके चेहरे की नमी भी बनाये रखेगा और आपकी त्वचा भी निखर जाएगी |
3.कोकोआ मक्खन स्किन क्रीम
कभी कभी गलत खानपान या प्रदूषण की वजह से हमारी स्किन बहुत ही बेजान और सुखी सी हो जाती है और ऐसे में मक्खन से बनी ये क्रीम हमारे त्वचा के लिए बेहद ही लाभदायी होती है और ये चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए सबसे उत्तम क्रीम मानी जाती है और इसे बनाने के लिए आपको इन चीजो की जरूरत पड़ेगी
कोकोआ मक्खन स्किन क्रीम बनाने की सामग्री
- 2 बड़े चम्मच कोकोआ मक्खन
- 1 चम्मच वर्जिन जैतून का तेल
- 1 चम्मच नारियल तेल
बनाने की विधि
कोकोआ मक्खन स्किन क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बोयलर ले और उसमे ऊपर बताई गयी सभी सामग्रियों को डालकर गर्म करें और अच्छे से मिक्स करले और जब ये अच्छे से मिक्स हो जाये तब इसे गैस से उतार ले और ठंडा होने के लिए कुछ देर तक छोड़ दे और फिर किसी कंटेनर में भरकर इसे रख ले और रोजाना इसे अपने चेहरे पर दो बार जरुर लगाये |
4.ग्रीन टी डेटोक्सिफ्यिंग क्रीम
आजकल धुल मिटटी और प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है और इसके लिए हम आपको ग्रीन टी से बने क्रीम को बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपके चेहरे की सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाएँगी और त्वचा हमेशा ही स्वस्थ बनी रहेगी |
ग्रीन टी डेटोक्सिफ्यिंग क्रीम की सामग्री
- 1 चम्मच ग्रीन टी
- 1 चम्मच बादाम का तेल
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच खुशबूदार तेल
- 1 चम्मच एलो वेरा का रस
- 1 चम्मच मोम
बनाने की विधि
ग्रीन टी डेटोक्सिफ्यिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डबल बायलर लेना है और इसमें आपको मोम और बादाम के तेल को अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसे अच्छे से उबाल लेना है और जब ये मोम पूरी तरह से पिघल जाये तब गैस बंद कर ले और इस मिश्रण में आप एलो वेरा, ग्रीन टी, खुशबूदार तेल और गुलाब जल सबकुछ मिला दे और सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले और इसे किसी भी कंटेनर में स्टोर करके लम्बे समय तक रख सकते है |