Site icon NamanBharat

जवान भाई को खोने के बाद छलका निक्की तंबोली का दर्द, बोली- जतिन 1 ही फेफड़े पर था जिंदा

निक्की तंबोली को तो आप जानते होंगे दरअसल उनके भाई जतिन का कोरोना से देहांत हो चुका है. जतिन पिछले 20 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे निक्की तंबोली ने एक पोस्ट में कहा है कि उनके भाई को और भी बीमारी थी. वहीं निक्की तंबोली इस समय बहुत दुख और सदमे से गुजर रही हैं. उनके भाई जतिन का कोरोना से देहांत हो चुका है. बता दें कि निक्की तंबोली ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए 6 मई को केप टाउन जाने वाली थीं, पर उससे पहले ही उनके भाई का देहावसान हो गया.

दरअसल निक्की तंबोली के भाई जतिन को कुछ दिन पहले ही इंफेक्शन के चलते मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था. बाद में उसे कोरोना संक्रमण हुआ, निक्की तंबोली का बुरा हाल हो रहा है. जिस भाई के लिए वह भगवान से रोजाना दुआएं करती थी. इंतजार कर रही थीं कि वह ठीक हो जाए, वह हमेशा के लिए दुनिया से चला गया. निक्की तंबोली ने बताया कि उनके भाई जतिन को काफी सारे हेल्थ प्राॅब्लम थे और उनके लंग्स भी कोलैप्स हो चुके थे. निक्की तंबोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने बताया है कि भाई को क्या-क्या दिक्कते थी. भाई 20 दिन से अस्पताल में था, एक फेफड़े पर जीवित था, कई बीमारियों ने घेरा हुआ था.’ वहीं निक्की तंबोली ने लिखा है, “मेरा भाई सिर्फ 29 साल का था और वह पिछले कई सालों से हेल्थ से परेशान था. 20 दिन पहले मेरे भाई को अस्पताल मेंभर्ती किया गया क्योंकि उसे लंग्स कोलैप्स हो गए वह सिर्फ एक ही लंग पर जी रहा था. अस्पताल में जब उसका टेस्ट हुआ तो उसे कोरोना के साथ-साथ टीबी की बीमारी भी थी इसके बाद उसे निमोनिया भी हुआ और आज सुबह ही उसने दुनिया छोड़ दी.”


“ईश्वर ने उसे कई बार बचाया…”

वहीं निक्की तंबोली ने आगे लिखा, ‘भगवान ने हमेशा ही मेरी और मेरे परिवार की हेल्प की, कई बार मेरे भाई की जान बचाई. पर कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई बदल नहीं सकता. मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरे भाई के लिए प्रार्थना की. दरअसल निक्की ने भाई के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी जिसके बाद फैन्स और सिलेब्रिटीज के भी मेसेज आए. उन्होंने आगे लिखा कि ‘तुमने किसी को आखिरी बाय नहीं किया, कभी किसी को अलविदा नहीं बोला जब तक हमें पता चला तब तक तुम चले गए. लाखों बार हम तुम्हें याद करेंगे. लाखों बार हम रोएंगे. अगर सिर्फ प्यार ही तुम्हें बचा पाता तो फिर कोई नहीं मर पाता. हम किसी दिन दोबारा जरूर मिलेंगे. मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने तुम जैसा भाई दिया

Exit mobile version