देश के सबसे बड़े और मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं वह अपने पैसों के इलावा अपने अच्छे आचरण के लिए भी जाने जाते हैं. इस परिवार के चर्चा बटोरने की एक और वजह यह भी है कि मुकेश अंबानी के पास नीता अंबानी जैसी सूझवान और खूबसूरत पत्नी है जो हमेशा उनके कंधे से कंधा मिला कर चलती आई हैं. बात बेशक बिजनेस हैंडल करने की हो या फिर परिरिक जिम्मेदारियां सँभालने की, नीता हर कसौटी पर खरी उतरती आई हैं. वह इस बात को बखूबी समझती हैं कि फैमिली ही सब कुछ है और बिना फैमिली की ख़ुशी के कुछ भी परफेक्ट नहीं होता है. इसलिए वह अप्नेपरिवर के साथ बिलकुल फिट तालमेल बना कर रखती हैं.
नीता अंबानी एक परफेक्ट मदर और परफेक्ट सास के इलावा बेहद स्टाइलिश वुमन भी हैं जो हमेशा अपनी पर्सनालिटी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हालाँकि आज के मॉडर्न समय में बच्चे माँ बाप से अलग होकर रहना पसंद करते हैं तो वहीँ हर घर की सास- बहु में खिटपिट होना भी आम सी बात हो चुकी है. लेकिन नीता अंबानी के घर में ऐसा कोई सीन नहीं है उनके परिवार में उनकी बहुएं उन्हें माँ की तरह मानती है जबकि नीता उन्हें बेटी की तरह ट्रीट करती आई हैं. कुल मिला कर नीता जिंदगी में आने वाले हर पढ़ाव को बड़ी बहादुरी से हैंडल करती हैं और एक अच्छी माँ और सास होने का फर्ज़ निभा रही हैं.
बता दें कि नीता का विनम्र अंदाज हमेशा से सबको अट्रैक्ट करता हुआ आया है. वह जितना प्यार अपने परिवार से करती हैं अपना है अपने स्कूल के बच्चों से भी करती हैं. इसके अलावा वह दान- पुन में भी काफी विश्वास रखती हैं. इतनी अमीरी के बावजूद भी नीता अंबानी ने अपने बच्चों को काफी अच्छे संस्कार दिए हैं. हालांकि बहुत से रहीस खानदान के बच्चे बिगड़ जाते हैं लेकिन नीता अंबानी ने अपने बच्चों को कभी भी गलत संगत में नहीं जाने दिया. यहां तक कि वह बच्चों के स्कूली दिनों के दौरान उन्हें मोटा जेब खर्च भी नहीं दिया करती थी. मैं हमेशा से अपने बच्चों के लिए परफेक्ट मदर साबित हुई हैं.
वहीं अब अपनी सास की देखा- देखी ही उनकी बहुएं भी उसी रास्ते पर चलती नज़र आ रही हैं. बता दें कि उनकी बड़ी बहू का नाम श्लोका है जबकि राधिका मर्चेंट उनकी होने वाली बहुरानी है. दोनों बहू में आए दिन अपनी सास के साथ नजर आती रहती हैं. नीता अंबानी से लेकर उनकी बहू तत्व में किसी तरह का कोई घमंड नहीं है. शुरू से ही मिसेज नीता अपने परिवार को प्रेम के धागे में पिरो कर रखती आयी हैं. एक समय मे नीता अपने बच्चों को हाथों से खाना खिलाया करती थी. वहीं अब उनकी बहुएं भी उन्ही की राह में चल रही हैं और जैसी सास वैसी बहु का उदहारण दे रही हैं. वैसे देखा जाए तो हम अपने बच्चों से जैसा व्यवहार करते हैं आगे चलकर वह भी अपने बच्चों के साथ उसी तरीके से जीने के आदी हो जाते हैं.