कुदरत के दिये गये वरदानों में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। पेड़-पौधे मानवीय जीवन चक्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसमें न केवल भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ती ही होती बल्कि जीव जगत से नाजुक संतुलन बनाने में भी ये आगे रहते हैं-कार्बन चक्र हो या भोजना श्रृंखला के पिरामिड में भी ये सर्वोच्च स्थान ही हासिल करते हैं।
इनमें औषधीय पौधे न केवल अपना औषधीय महत्व रखते हैं आय का भी एक जरिया बन जाते हैं। हमारे शरीर को निरोगी बनाये रखने में औषधीय पौधों का अत्यधिक महत्व होता है यही वजह है कि भारतीय पुराणों, उपनिषदों, रामायण एवं महाभारत जैसे प्रमाणिक ग्रंथों में इसके उपयोग के अनेक साक्ष्य मिलते हैं।कई बार हमारे आस- पास कुछ ऐसे औषधीय पौधे होते हैं जिनके गुणों के बारे में हमें पता नहीं होता है। लेकिन इन पेड़- पौधों से हम अनेक शारीरिक रोगों का इलाज कर सकते है|
आज से पहले जब अंग्रेजी दवा नहीं थी तब ज्यादातर लोग औषधीय गुण वाले पौधों की पत्तियों, जड़, उनकी छालों का अलग-अलग ढंग से इस्तेमाल करके स्वस्थ जीवन जीते थे। इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं था। आराम से इलाज भी हो जाता था और किसी तरह का अतिरिक्त खर्च भी नहीं लगता था। ऐसी स्थिति में लोग खुद पौधे लगाते थे ताकि उन्हें शुद्ध हवा के साथ-साथ इलाज की भी सुविधा मिले।
आज हम आपको एक ऐसे ही औसधीय पौधे के बारे में बताने वाले है जिसके फायदे जानने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे |आपको बता दे हम जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम है नोबजी का पौधा और इस पौधें के जो फूल हैं वह हमेशा 9 बजे के बाद ही खिलते नजर आते हैं शायद यही वजह है की इसका नाम नौबजी हैं|आइये अब हम आपको इस पौधे के कुछ फायदों के बारे में बताते है जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है |
इस पौधे का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप इस पौधे की पत्तियों को रोज पीसकर अपने चहेरे पर लगाएं तो कुछ दिनो में ही आपका रंग निखर जाएगा और आप खूबसूरत दिखने लगेंगे.
यह पौधा में विटामिन ई भरपूर मात्रा पाई जाती हैं,सभी फायदों में से एक सबसे उपाय यह भी है ंकि .दि आपके बालों में कोई भी परेशानी है तो इसकी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं फिर इसको बालों पर लगाएं फिर कुछ देर बाद लें.ऐसे रोजाना करने पर आपके बालों की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. इससे बाल घने और लंबे भी बनते हैं.
आपको बता दें कि यदि शरीर के किसी हिस्से पर चोट लग गई है तो इसकी पत्तियों को पीसकर लगाने से जख्म बहुत जल्दी भर जाएगा। बल्कि दर्द का एहसास भी कम होगा और इस पौधे की पत्तियों में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है।