अब 10 साल के बच्चों को सरकार देगी हर महीने 2500 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ

महंगाई भरे इस दौर में एक आम आदमी के लिए उसके परिवार, खासतौर पर बच्चों का पेट पालना बहुत ही मुश्किल होता चला जा रहा है. ऐसे में हर मां बाप को अपने बच्चों के आने वाले भविष्य की चिंता सताती रहती है. बहुत से पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए अपनी खुशियां तक त्याग कर दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य नही दे पाते हैं. यदि आप भी एक बच्चे के माता-पिता हैं तो यह खास पोस्ट केवल आपके लिए ही है. क्योंकि अब सरकार आपके लिए और आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है. सरकार द्वारा नई स्कीम के चलते अब आप पैसा बचा कर उस पर भारी मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए यदि आप पोस्ट ऑफिस का एमआईएस(MIS) अकाउंट खुलवा लेते हैं और एक बार पैसा लगाते हैं तो आपको बदले में हर महीने उसका ब्याज मिलता रहेगा. इसके लिए आप पर्सनल  या फिर जॉइंट दोनों ही खाते खुलवा सकते हैं.

बता दें कि अगर आप इस खाते में 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 1925 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा. इस ब्याज राशि को पाने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में यह खाता खोल सकते हैं जिसके लिए न्यूनतम राशि बैलेंस हजार रुपये रखा गया है जिसको आपके द्वारा मेंटेन करके रखना जरूरी है. बता दें कि इससे पहले भी सरकार कई योजनाएं लेकर आती ही रहती है जिसके चलते हम अपने बच्चों के फ्यूचर को बेहतरीन बना सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा आगे चलकर कुछ पढ़ लिख सके और कुछ बन पाए तो आपके लिए यह स्कीम, पूंजी कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकती है.

बता दें कि पोस्ट ऑफिस के इस एमआईएस अकाउंट वाली स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा 4.50 लाख रूपये जमा कर सकते हैं. जिसके लिए आपको जो ब्याज प्रतिशत मिलेगा, वह 6.6% है. इसके चलते आप हर महीने अपने बच्चे के खाते में ₹2500 तक की राशि पा सकते हैं. आप इस खाते को किसी भी नाम से खुलवा सकते हैं. इतना ही नहीं यदि आप चाहते हैं कि यह खता आपके बच्चे के नाम पर खुले तो आप उसे भी ओपन करवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आवश्यक उम्र बच्चे की 10 साल होना जरूरी है. गौरतलब है कि यह स्कीम मच्योरिटी 5 साल की होती है लेकिन बाद में अगर आप इसको चाहे तो बंद भी कर सकते हैं.

कुल मिलाकर यह कह लीजिए कि इस स्कीम के चलते आप कम समय में भारी मुनाफा कमा सकते हैं और उस पैसे को अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए खर्च कर सकते हैं. यदि आप भी इस स्कीम के हिस्सेदार बनना चाहते हैं तो आज ही अपने किसी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं और वहां पर अपना एमआईएस अकाउंट खुलवा लें.