हनुमान जी को ये चीजें और इस रंग का फूल कर दें अर्पित, बजरंगबली की कृपा से दूर हो जाएंगे सारे संकट
मंगलवार का दिन हनुमान जी के भक्तों के लिए विशेष माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महाबली बजरंगबली की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो धरती पर विराजमान हैं। मान्यता अनुसार, अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ बजरंगबली को याद किया जाए, तो वह अपने भक्तों की पुकार सुनकर जरूर आते हैं और उनके जीवन के सभी दुख दर्द दूर कर देते हैं। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह अपने भक्तों के सारे संकट दूर करके उन्हें सुखी जीवन का वरदान देते हैं।
शास्त्रों में भी मंगलवार के दिन के कुछ उपायों के बारे में उल्लेख किया गया है। अगर आप मंगलवार को कुछ उपाय करते हैं, तो हनुमान जी को प्रसन्न कर आपकी मनोकामना पूरी कर सकते हैं। इन उपायों को करने से जीवन की समस्याओं का समाधान हो सकता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से मंगलवार के दिन इन कामों को करता है, तो जीवन के सारे संकट पल भर में दूर हो जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मंगलवार के कुछ उपायों के बारे में…
ऐसे करें हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। अगर इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाए, तो भक्तों को भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मंगलवार के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए भक्त विशेष पूजा-पाठ और तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। इसके अलावा हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं। मंगलवार को कम से कम दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आप सुबह की पूजा और संध्या पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। लेकिन आपको हनुमान चालीसा का पाठ करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपके सामने हनुमान जी की तस्वीर जरूर रखी होनी चाहिए।
बजरंगबली को ये चीजें कर दें अर्पित
मंगलवार का दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली का लेप लगाएं। इससे व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है। इसके साथ ही अगर कुंडली में किसी भी प्रकार का दोष है, तो उससे भी छुटकारा मिल जाता है।
ऐसे जलाएं दीपक
मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष दीपक जरूर जलाना चाहिए, लेकिन दीपक जलाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप दीपक में लाल रंग की बाती का ही प्रयोग कीजिए। अगर लाल रंग की बाती नहीं है, तो ऐसे में आप घी में थोड़ा सा लाल रंग का सिंदूर भी मिला सकते हैं।
इस रंग का फूल कर दें अर्पित
ऐसा माना जाता है कि अगर देवी-देवताओं का प्रिय फूल उन्हें अर्पित किया जाए, तो वह बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन आप लाल रंग का फूल हनुमानजी को अर्पित कीजिए। इसमें लाल रंग का फूल और गुड़हल का फूल अर्पित कर सकते हैं। इससे व्यक्ति पर आने वाले सभी संकट नष्ट हो जाते हैं।