रोटी फेंकने से पहले जरूर देख लें… बुजुर्ग ने पानी में धोकर खाई रोटी, Video देख उदास हुए लोग
गरीबी संसार की सबसे विकट समस्याओं में से एक है। आज के समय में गरीबी को दूर करने के लिए विश्वभर में कई प्रयास किए जा रहे हैं परंतु इसके बावजूद भी यह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गरीबी एक ऐसी माननीय स्थिति है, जो हमारे जीवन में दुख-दर्द तथा निराशा जैसी विभिन्न समस्याओं को जन्म देती है। गरीबी में जीवन जीने वाले व्यक्तियों को ना तो अच्छी शिक्षा की प्राप्ति होती है, ना ही उन्हें अच्छी सेहत मिलती है।
दुनिया में आज भी कई लोग ऐसे मौजूद हैं, जो रोटी कपड़ा और मकान से वंचित हैं। उनके पास ना ही रहने के लिए घर है, ना ढंग से कपड़े पहनने के लिए पैसे और ना ही खाना खाने के लिए रोटी है। ऐसे लोग फुटपाथ, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर अपनी भूख को शांत करने के लिए टहलते रहते हैं। हमारे देश में जितना खाना लोगों द्वारा बर्बाद किया जाता है उतना ही ज्यादा लोगों को भूखा रहकर गुजारा करना पड़ता है।
तभी कहा जाता है कि खाने की बिल्कुल भी बर्बादी नहीं करनी चाहिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत भावुक हो गए हैं, क्योंकि हम सभी ने अपने आसपास कई सारे ऐसे लोगों को अक्सर खाना फेंकते हुए देखा होगा। मगर क्या आपने कभी किसी को पानी से रोटी धोने के बाद खाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है, तो आप यह वीडियो देख लें क्योंकि अगर आप इस वीडियो को एक बार देख लेंगे, तो हो सकता है कि आप कभी भूलकर भी दोबारा खाने की बर्बादी नहीं करेंगे।
रोटी को धुलकर खा रहा बुजुर्ग शख्स
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक बुजुर्ग शख्स को रेलवे स्टेशन पर रोटी खाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गरीब बुजुर्ग शख्स रेलवे स्टेशन पर एक रोटी को धोकर खाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने हाथों में एक रोटी का टुकड़ा लिए हुए हैं, जिसे वह रेलवे स्टेशन के नल के नीचे धोता है। रोटी को धोने के बाद वह उसे खाते हुए नजर आ रहा है।
यह वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है। कुल मिलाकर यह भूख ही तो है जो किसी के ज्यादा पेट भरने पर उससे रोटी को फिकवा देती है और वही रोटी कोई दोबारा उठाकर उसे धोकर खा लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो कब और कहां पर शूट किया गया है इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बावजूद भी लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ तेजी से वायरल
शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने…💔😭https://t.co/ze2kV0wlSa pic.twitter.com/aj5BuEek04
— Shatrughan Sinha (Parody) (@Sihnaparody) January 17, 2023
इस वायरल वीडियो को Sihnaparody नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया था। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है “शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने।” इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों की यह अपील है कि वह किसी भी हालत में खाना बर्बाद नहीं करें क्योंकि इस दुनिया में आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है। इस वीडियो को 62 हजार से भी ज्यादा व्यूज और 6400 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर खाना बर्बाद करने के बजाय किसी गरीब शख्स को देने की बात कर रहे हैं।