अपनी मेहनत की कमाई गिनता नजर आया बुजुर्ग, ये Video देख हर कोई हो गया भावुक

गरीबी एक ऐसी मानवीय स्थिति है, जो हमारे जीवन में दुख दर्द तथा निराशा जैसी विभिन्न समस्याओं को जन्म देती है। गरीब इंसान किसी तरह दिन भर मेहनत मजदूरी करके कुछ पैसे कमाता है। अपना पेट पालने के लिए इंसान वह सब करता है, जो उसके बस में होता है। यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जो अपना पेट पालने के लिए चोरी करने तक को मजबूर हो जाते हैं, तो कोई तरह तरह के काम करके मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरता है।

सच में, गरीब इंसान को लाचार बना देती है। जब आप दिन रात मेहनत करके अपनी जेब में पड़े हुए पैसों को सुकून से गिनते हैं तो यह बेहद सुखद होता है। हालांकि, कई बार कुछ लोगों को ऐसा करते हुए देखना मार्मिक हो जाता है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो अपनी साइकिल पर छोटे-मोटे सामानों को बेचकर दिन भर में कमाए हुए पैसों को सड़क के किनारे एक कपड़े के दुकान पर गिनता हुआ नजर आ रहा है।

अगर आप इस वीडियो को थोड़ा गौर से देखेंगे, तो मालूम चलेगा कि उसके लिए यह कितना अहमियत रखता है। बुजुर्ग व्यक्ति अपने नोट को गिनने के बाद एक-एक सिक्कों को गिनता हुआ नजर आ रहा है। वह कितना मजबूर है, यह उसके चेहरे और हाव-भाव से समझा जा सकता है।

मेहनत की कमाई गिनता नजर आया बुजुर्ग

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बेहद भावुक हो रहे हैं। इस वीडियो में यह बुजुर्ग व्यक्ति अपनी रोजाना की कमाई को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस छोटे से वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति पैसों की गिनती करते हुए नजर आ रहा है, जो उसने संभवत: पूरे दिन के दौरान कमाया है। वीडियो में देख सकते हैं कि वह एक झोपड़ी में बैठा नोटों और सिक्कों को गिन रहा है।

वीडियो का स्थान अज्ञात है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वह जिस झोपड़ी में बैठा है, वह नदी के किनारे हैं अ.गर आप इस वीडियो के अंत के कुछ सेकेंड में देखेंगे, तो बुजुर्ग व्यक्ति के कुछ पैसे कम दिखाई दे रहे थे, तो वह अपनी जेब टटोटले हुए नजर आया।

वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक

वायरल हो रहे इस इमोशनल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर “जिंदगी गुलजार है” नाम के एक यूजर के द्वारा शेयर किया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा “दिनभर की कमाई।” ट्विटर पर अपलोड होने के बाद इस वीडियो को 4 लाख 83 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। कहने की जरूरत नहीं है कि वीडियो ने लोगों को हर तरह की भावनाओं को महसूस कराया। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) September 20, 2022

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा “अल्लाह ऐसे लोगों की मदद करे और हमारे नेताओं को मानव विकास पर ध्यान केंद्रित करने की भावना दें।” एक अन्य योजना भावुक कर देने वाली कहानी शेयर की। यूजर ने लिखा “‘कुछ दिन पहले मैं सुबह ई-रिक्शा पर था, वह आदमी इस आदमी की उम्र का ही था। मैंने उसे 20 रुपए का नोट दिया, उसने उसे अपने माथे पर छुआ, उसे चूमा। मैं इतना भावुक हो गया कि मैं मुश्किल से ही उससे बात कर पाता। यह सामान्य चीजें हैं लेकिन जब ऐसी जगहों की बात आती है तो मैं रोता हूं।”