1985 का पुराना होटल बिल हुआ वायरल, शाही पनीर-दाल मखनी, रायता और रोटी… देखिए कीमत
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, वर्तमान दौर में हर किसी का जीवन काफी व्यस्त है। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हर कोई कुछ समय निकालकर अपने परिवार के साथ व्यतीत करता है। लोग समय निकालकर अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने या खाने पीने जाते हैं। वैसे देखा जाए तो हर कोई वीकेंड या खास इवेंटों पर बाहर खाना खाने की इच्छा रखता है। खास मौकों पर रेस्टोरेंट और पांच सितारा में खाना पसंद करते हैं। लेकिन जब हम लजीज पकवानों का आनंद लेकर हाथ में बिल पकड़ते हैं, तो हमारी आंख खुली की खुली रह जाती हैं।
मौजूदा समय में किसी भी होटल में खाना खाने के लिए अगर हम जाते हैं तो किसी भी सब्जी की प्लेट की कीमत 200 रुपए से कम नहीं होती है। इसी बीच हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक होटल के बिल का विवरण छपा हुआ है। दरअसल, यह साल 1985 का है, जिससे साफ पता लग रहा है कि उस वक्त होटल में खाने की क्या कीमत हुआ करती थी।
आज की तुलना में पहले काफी कम थे दाम
जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि समय कितना बदल चुका है। लोगों का रहन-सहन, खान-पान और भी बहुत सी चीजें वक्त के साथ काफी बदल चुकी हैं और जिस चीज में सबसे ज्यादा उछाल आया, वह खाने की चीजें और टैक्स में हैं। मौजूदा समय में हर खाने पीने की चीजों की कीमत में काफी इजाफा हो गया है। ऐसे में आप सोच भी नहीं पाओगे कि उस दौर में रेस्टोरेंट में खाने का कितना बिल बन सकता था।
शाही पनीर की रेट 8 रुपए, दाल मखनी 5 रुपए
सोशल मीडिया पर 1985 का एक होटल के खाने का बिल जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह पीले रंग का बिल है। बिल में शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी ऑर्डर की गई है। इन चीजों की रेट लिस्ट भी लिखी गई है। इस बिल को देखने के बाद लग रहा है कि उस समय शाही पनीर सिर्फ 8 रुपए में था। वहीं दाल मखनी और रायता सिर्फ 5 रुपए में मिल जाता था।
बिल में सर्विस चार्ज भी जुड़ा
इतना ही नहीं बल्कि रोटी की कीमत सिर्फ 70 पैसे थी। इसमें देखा जा सकता है कि कुल मिलाकर यह पूरा बिल 26 रुपए 30 पैसे का बना है और सबसे मजे की बात यह है कि इसमें 2 रुपए का सर्विस चार्ज भी जुड़ा हुआ है। इस बिल को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि यह एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है। जब यह बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उस जमाने में खाने की क्या कीमत थी? इसका अंदाजा लगाने लगे।
फिलहाल, तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह बिल साल 1985 में 20 दिसंबर का है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सभी का ध्यान खींच रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स को वर्तमान में खाने पीने की चीजों के दामों में दिख रही महंगाई के असर ने झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।