पेट पालने के लिए कचरा बीनती थी बुजुर्ग महिला, इस शख्स ने यूं बदल दी जिंदगी, Video देख लोगों की आंखों से छलक पड़े आंसू
इंटरनेट की दुनिया पर रोजाना ही हमें कोई ना कोई वीडियो वायरल होता हुआ देखने को मिल जाता हैं। कुछ वीडियो ऐसा होता हैं, जिनसे सभी लोगों का खूब मनोरंजन होता है परंतु कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो भावुक कर देते हैं। वहीं कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं।
इस वीडियो में एक ब्लॉगर को एक 75 साल की बुजुर्ग महिला को कचरा बीनने में मदद करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बुजुर्ग महिला एक सब्जी विक्रेता के रूप में एक नई जिंदगी की शुरुआत करती है। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है।
कचरा बीनने वाली बूढ़ी महिला की बदली जिंदगी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे मूल रूप से ब्लॉगर तरुण मिश्रा के द्वारा 3 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। भले ही यह वीडियो क्लिप कुछ सेकंड का है, लेकिन यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला कूड़ेदान से कचरा उठाते हुए नजर आ रही हैं। वह ब्लॉगर से कहती है कि वह कुछ पैसे के बदले इसे बेच देती है। बुजुर्ग महिला की दुर्दशा को देखते हुए ब्लॉगर ने उसे एक सब्जी विक्रेता के रूप में एक नया व्यवसाय स्थापित करने में सहायता की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लॉगर उस बुजुर्ग महिला के घर पर जाता है और बाद में उसे बाजार ले जाता है। वह व्यवसाय शुरू करने के लिए बुजुर्ग महिला को गाड़ी, तौल मशीन और सब्जियां खरीदने में मदद करता हुआ वीडियो में दिख रहा है। ब्लॉगर घर पर अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसकी किराने का सामान भी खरीदता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है।
यहां वीडियो में देखें पूरी कहानी
Humanity.??? pic.twitter.com/NUZTGEB6Cp
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 18, 2022
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 18, 2022
आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रेरक पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में यह वीडियो पोस्ट किया है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन दिया है “इंसानियत।” इस वीडियो को 3 लाख 57 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 21 हजार से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “इस युवक द्वारा इस बूढ़ी औरत के लिए अपना काम करने का दिल को छू लेने वाला आत्मिक और आशीर्वाद देने वाला प्रयास।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “कई लोग चैरिटी करते हैं लेकिन उन्हें यह सीखना चाहिए कि दूसरों की मदद करने और उन्हें स्वरोजगार करने का यह सबसे अच्छा विचार हो सकता है।” इसी तरह से और भी कई यूजर्स हैं, जिन्होंने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।