बॉलीवुड में वैसे तो आए दिन कई फिल्में आती है लेकिन वहीं इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती है। इतना ही नहीं इस फिल्म के साथ साथ इनके कलाकार को भी भूलाया नहीं जा सकता है कि क्योंकि वो भी जीवनभर के लिए आपके दिल में बस जाते हैं और लोग उन्हें उनके असली नाम के बजाय उनके उस फिल्म में निभाए हुए किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे हें।
आपको साल 2009 में आई फिल्म 3-इडियट्स तो जरूर याद होगी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का धमाल मचाया था। इतना ही नहीं आज भी अगर आप उस फिल्म को देखते हैं तो आपको दिलचस्पी उतनी ही होगी। इस फिल्म का डायलॉग ऑल इज वेल आज भी हर कानों में गूँज रही है।
कोई इस फिल्म को देखने के बाद मोटीवेट हुआ तो कोई सफलता के राह पर चलता नज़र आया यही वजह थी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। बताते चलें कि इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में आमिर खान, शरमन जोशी, माधव, और करीना कपूर भी थीं। लेकिन इसके साथ ही इसमें एक और किरदार था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया जिन्होने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबको खूब एंटरटेन करते हुए सबका दिल जीता। जी हां हम बात कर रहे हैं चतुर रमलिंगम जिनका असली नाम “ओमी वैध” है।
जी हां आपको बता दें कि ये वही चतुर है जो स्टूडेंट के रूप में पढाई को लेकर बहुत टेंशन लेते नज़र आते हर चीज़ें को पढ़ने ओर समझने की बजाये रट-रट कर याद करते और तो और इन्होने अपनी मज़ेदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। इनके इसी अदाकारी के कारण इन्हे स्क्रीन अवार्ड, IIFA अवार्ड, लायंस गोल्ड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। आपने इनको अन्य कई टीवी सीरियल और विज्ञापनों में भी देखा होगा। इन्होने कॉलेज की पढाई पूरी करते ही टेलेविज़न और केमिकल में एक अगेन के तौर पे काम कर चुके हैं जिसमे इनकी परफॉरमेंस काफी अच्छी देखने को मिली जिसके चलते इन्हे अरेस्टेड डेवलपमेंट में काम भी मिला।
अगर हम बात करें इनके फिल्मों की तो इन्होंने ‘दी ऑफिस’, बिग इन बॉलीवुड, दिल तो बच्चा है जी, देसी बॉयज ,प्लेयर्स, जोड़ी ब्रेकर्स, जैसी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर खूब राज किया है। आपको शायद पता नहीं होगा कि वैध सिर्फ एक्टर ही नहीं फिल्मों में निर्देशक और एडिटर के तौर पे भी काम कर चुकें हैं।
वैध ने बॉलीवुड में कई सारे रोल प्ले किए हैं और इतनी सफलता पाने के बाद उन्होंने साल 2009 में ही मीनल पटेल से शादी कर ली थी और आज उनका एक प्यारा सा बेटा भी है। इनकी पत्नी भी दिखने में बेहद ही खुबसूरत है।