एक थप्पड़ ने बदल कर रख दी थी ललिता पवार की पूरी जिंदगी ,रामायण में ‘मंथरा’ बनी तो लोग रियल लाइफ में करने लगे थे नफरत
रामानंद सागर की ‘रामायण’ टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और चर्चित रामायण थी और इस रामायण में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर एक किरदार को जीवंत कर दिया था |आज हम बात करने वाले हैं रामायण में मंत्रा का नेगेटिव किरदार निभाने वाली जानी-मानी अदाकारा ललिता पवार की जिनका आज बर्थ एनिवर्सरी है आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक्ट्रेस ललिता पवार के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं
18 अप्रैल 1916 में नासिक में जन्मी ललिता पवार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम था अभिनेत्री ललिता पवार ने भले ही अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था परंतु इन्हीं सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है रामायण में उनके द्वारा निभाए गए मंथरा के किरदार से ही मिली है |
इस किरदार के बदौलत वो घर-घर मशहूर हुई और आज आलम यह है कि लोग ललिता पवार को उनके नाम से ज्यादा उनके मंथरा के किरदार से उन्हें जानते हैं| आपको जानकर हैरानी होगी अभिनेत्री ललिता पवार ने मंथरा के नेगेटिव किरदार को पर्दे पर इतनी खूबसूरती से उतारा था की असल जिंदगी में भी लोग ललिता पवार से नफरत करने लगे थे जिसके बारे में खुद ललिता पवार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था|
ललिता पवार के निधि जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही और इन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं बल्कि 2 शादियां की थी | ललिता पवार के पहले पति का नाम गणपत पवार था परंतु गणपत पवार ने ललिता को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते धोखा दे दिया था और गणपत ललिता की ही छोटी बहन से प्यार करने लगे थे| वही गणपत से धोखा मिलने के बाद ललिता पवार ने दूसरी शादी राज प्रकाश गुप्ता से रचाई थी |
9 साल की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग
ललिता पवार के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो ललिता ने केवल 9 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत कर दी थी| वही ललिता पवार अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्रियों के रूप में जानी जाती थी हालांकि ललिता पवार के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था जिसके बाद उन्हें कभी भी हीरोइन का मुख्य रोल नहीं मिला और इस हादसे ने ललिता की मानो पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी थी|
सेट पर हादसे के कारण चली गई थी एक आंख
आपको बता दें फिल्मों की शूटिंग करने के दौरान ललिता पवार के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था जिसके बाद उनकी एक आंख हमेशा के लिए चली गई| दरअसल साल 1948 में ललिता पवार फिल्म जंग- ए- आजादी की शूटिंग कर रही थी और सेट पर ही शूटिंग के दौरान एक सीन में फिल्म के हीरो भगवान दादा ने ललिता पवार के गाल पर एक जोरदार चांटा मार दिया जिसके बाद ललिता पवार गिर गई और इतना ही नहीं उनके काम से भी खून निकलने लगा था|
इस हादसे के बाद ललिता पवार ने अपना इलाज करवाया परंतु इलाज सही ना होने के कारण अभिनेत्री के शरीर का दाहिना भाग पैरालाइज हो गया जिसके बाद उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह से सिकुड़ गई थी और इसी वजह से अभिनेत्री की खूबसूरती पर भी इसका गहरा असर पड़ा|
नेगेटिव किरदार को लेकर आई थी चर्चा में
ललिता पवार के साथ यह हादसा होने के बाद उन्हें कभी भी फिल्मों में हीरोइन का मुख्य रोल ऑफर नहीं किया गया जिसके बाद अभिनेत्री को नेगेटिव रोल से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमबैक करना पड़ा| ललिता पवार ने इस हादसे के बाद अनाड़ी, परछाईं, श्री 420 मिस्टर एंड मिसेज 55 जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है |
मंथरा के रोल के कारण नफरत करने लगे थे लोग
ललिता पवार का एक्टिंग करियर काफी सुपरहिट साबित हुआ था और उन्होंने अपने करियर में कुल 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था परंतु ललिता पवार को सबसे ज्यादा लोकप्रियता रामायण में उनके मंथरा के नेगेटिव रोल से ही मिले और रामायण में मंथरा की भूमिका निभाने के बाद रियल लाइफ में भी लोग ललिता पवार से नफरत करने लगे थे|
बेहद दर्दनाक थी मौत
ललिता पवार की जिंदगी में जितने उतार-चढ़ाव रहे उनका अंतिम वक्त भी काफी दुखद था| बता दे कैंसर से जंग हारने के बाद ललिता पवार इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी| कहा जाता है कि ललिता पवार ने जब अपनी अंतिम सांस ली थी उस वक्त वह अपने बंगले में अकेले थी और उनके पति खुद हॉस्पिटल में एडमिट थे|
वही ललिता पवार के गुजर जाने के तकरीबन 3 दिनों के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर ललिता पवार के 3 दिन पुराने पार्थिव शरीर को बाहर निकाला गया था| ललिता पवार 24 फरवरी सन 1988 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी|