जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था
पति : हां लगाया था
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई,
एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन- अभी अपने पति से रूठ जाती है।
मास्टर जी – गजल और भाषण में क्या अंतर होता है…?
पप्पू – पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है
और बीवी का हर शब्द भाषण…!!!
बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा!बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10 बाप- और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें।
महिला- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!
पप्पू- चल अब बता जेल को हिंदी में
हवालात क्यों कहते हैं?
गप्पू- सिम्पल है यार, क्योंकि वहां पर सिर्फ
हवा और लात खाने को मिलती है।
पत्नी – मैं आपसे बात नहीं करूंगी।
पति – ठीक है!!!
पत्नी – क्या आप कारण नहीं जानना चाहते?
पति – नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!
पप्पू – लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करतीं ?
गप्पू – क्यों…?
पप्पू – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सके कि
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं…!
पप्पू की बात सुनकर गप्पू बेहोश हो गया।
लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया.
लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में..
लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया
फैमिली बहुत डेंजर है मेरी…
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो।
महिला- किस समय?
पति- जब कोई खाने को पूछे!
पप्पू- जीवन में कौन सी दो चीजें कभी काम नहीं आती हैं।
गप्पू- दसवीं कक्षा की मोहब्बत और
ग्यारहवीं कक्षा की मार्कशीट
कभी काम नहीं आती।
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल- जी, मंदिर चला जाता हूं..
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं..
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है..
सेल्समैन- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू- नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.