क्रिकेटर आज दुनिया भर के सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक है, जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक बहुत पसंद करते हैं। समय के साथ साथ क्रिकेट सबका पसंदीदा खेल बन चुका है। भारत का बच्चा-बच्चा क्रिकेट से परिचित है। क्रिकेट के खेल को विश्व भर में पसंद किया जाता है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां मैदान पर खिलाड़ियों के चौके-छक्कों की बरसात देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
वहीं कई खिलाड़ी बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी या फिर अद्भुत फील्डिंग के जरिए मशहूर हो जाते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो मैदान पर जाते हैं तो उनकी पत्नियां सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के कारण फैंस का ध्यान अपनी और खींची रहती हैं।
ऐसे बहुत से क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं परंतु उनकी पत्नियां भी पीछे नहीं रहती, जो अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान के एक ऐसे क्रिकेटर की पत्नी के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। जी हां, हम आज आपको पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हसन अली की पत्नी शामिया आरजू के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत हैं। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आती हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। उन्होंने अपने खुद के दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताएं हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की शादी भारत में रहने वाली शामिया आरजू से हुई हैं। 20 अगस्त 2019 को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने शामिया आरजू से निकाह किया था।
शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं। शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है। हसन अली और शामिया आरजू ने अपने परिवार वालों की मर्जी से दुबई में विवाह किया था। हसन अली के अनुसार, एक डिनर के दौरान उनकी मुलाकात शामिया आरजू से हुई थी। पहली मुलाकात के बाद इन दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरू हो गया और धीरे-धीरे दोस्ती कब प्यार में बदल गई। इन दोनों को भी मालूम नहीं चला।
आखिर में हसन अली और शामिया आरजू ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया। करीबी रिश्तेदार और दोस्त की मौजूदगी में हसन अली और शामिया आरजू की शादी हुई थी। बता दें कि शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं। लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे।
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे। पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है। उनके जरिए ही हसन अली से शामिया आरजू का रिश्ता तय हुआ है।
हसन अली की पत्नी शामिया आरजू विराट कोहली को पसंद करती हैं। जी हां, उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं। शामिया आरजू ने कहा था कि उनको विराट कोहली की बल्लेबाजी देखना पसंद हैं।
वहीं अगर हम हसन अली के करियर पर नजर डालें, तो वह पाकिस्तान के लिए अब तक 21 टेस्ट, 60 वनडे और 49 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2017 में पाकिस्तान की चैंपियन ट्रॉफी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था। हसन अली रिवर्स स्विंग के बड़े महारथी हैं, परंतु एशिया कप 2022 के लिए उन्हें पाकिस्तानी टीम में स्थान नहीं मिल पाया।