धमकियों की ख़बर के बाद अब सामने आया पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी का बयान, बोली- अकाउंट हुआ था हैक
हाल ही में टी 20 वर्डकप 2021 सुर्ख़ियों में बना रहा है जिसमे इस साल पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है और लगातार 5 मैचों में जीत कर ऑस्ट्रेलिया से सेमी-फाइनल में उन्हें हार मिली. इसी हार के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का खिताब जीतने का सपना पूरी तरह टूट गया. गौरतलब है कि पाकिस्तान को अचानक से मिली इस बड़ी हार के पीछे का कारण कहीं न कहीं हसन अली को ही माना जा रहा है. क्योंकि उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में विनिंग पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया जिसके कारण पाकिस्तानी क्रिकेट टीम उनकी विकेट हासिल नहीं कर पाई. बता दे पाकिस्तानी टीम की इस हार के साथ साथ इस पाकिस्तानी बॉलर के साथ-साथ उनकी भारतीय पत्नी पर भी निशाना साधा जा रहा है.
बता दे बीते गुरुवार पाकिस्तानी टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच t20 वर्ल्ड कप मैच का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें पाकिस्तान ने 4 विकेटो के नुकसान पर 176 रन की पारी खेली थी वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने महज 19 ओवरो यह लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में हार गई. इसी दौरान जब 18 ओवर चल रहा था उस ओवर ऑस्ट्रेलियन दमदार बल्लेबाज मैथ्यू वेट का कैच हसन अली द्वारा छोड़ दिया गया. जिससे टीम उनका विकेट लेने में असफल रही इसके बाद इस बल्लेबाज ने 3 छक्के मार कर अपनी टीम को मैच जीता दिया.
बता दे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार के बाद हसन अली को लगातार धमकियां मिलने की खबर सामने आ रही है. बता दे हसन अली की पत्नी एक भारतीय है जिनका नाम सामिया है. वही यह जोड़ी एक छोटी सी बच्ची के माता-पिता भी बन चुके हैं. जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि पाकिस्तान की हार से बौखलाए क्रिकेट टीम के कुछ फैंस हसन अली के साथ उनकी बेटी और पत्नी को भी निशाने पर लिए हैं. बता दे सामिया इस परिवार को मिल रही धमकियों से काफी परेशान है और हसन को परिवार संग भारत आने की बात सोशल मीडिया के जरिए कह रही हैं.
गौरतलब है कि सामिया का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें लिखा है. कुछ पास पाकिस्तानी फैन इतने बोखला गए हैं कि उन्होंने हमारी देश की बेटी को भी निशाने पर ले रखा है और उसको नुकसान पहुंचाने की धमकी तक दे रहे हैं. अगर यहां पाकिस्तान में हमें हमारी सुरक्षा के लिए उच्च अधिकारियों से कोई आश्वासन नहीं मिला तो मैं अपनी सुरक्षा के लिए अपने पिता के पास हरियाणा चली जाऊंगी. लेकिन शनिवार को सामिया द्वारा इस बात को झूठा करार दे दिया गया. उन्होंने कहा कि, “मैं पाकिस्तान में बिल्कुल सुरक्षित महसूस करती हूं. वह मेरे नाम से बनाया गया एक फेक अकाउंट है. जिससे यह सब फेक ट्वीट किए गए हैं. कृपया ऐसी खबरों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें मैंने खुद भी देखा है. कि मेरे फेक अकाउंट से ऐसी झूठी खबर फैलाई जा रही है जबकि ऐसा कुछ है भी नहीं. मुझे और मेरे परिवार को कोई भी धमकियां नहीं आ रही उल्टा यहां पर हमें समर्थन मिल रहा है. यह सब खबर झूठी है.”