आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने लाइफ के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी भी नही पाते है पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी यही सलाह देते है है हम सबको अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और कुछ समय हँसते हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला
एक लड़के की दुखभरी कहानी…
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था…
आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं…!
लोग कुछ दिन सिगरेट-शराब पीते हैं और
आदत लग जाती है…
और एक हम हैं…
बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन
आज तक आदत नहीं लगी…! इसे कहते हैं कंट्रोल…
पापा – बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं…!
पप्पू – लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लगता है…!
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला –
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं…!
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…!
पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा –
मेरा आधा सर दुख रहा है…!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा…!
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है…!
व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से
आहत एक लड़के ने लिखा –
यूं ना किसी से दिल से खेलो…
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो…!
पत्नी- देखो हमारी पड़ोसन हर रविवार
अपने पति के साथ बाहर घूमने जाती है.
पर क्या आप कभी लेकर गए?
पति- मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा पर
वो हर बार मना कर देती है.
बेटा- पापा मैं अब बड़ा हो गया हूं
पापा- तो शादी कर करा दें क्या?
बेटा- नहीं मुझे एक मोटर साइकिल दिला दो
पापा- भगवान ने 2 पैर किस लिए दिए हैं?
बेटा- एक किक मारने को दूसरा गियर डालने को!
गप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे.
पप्पू- यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने
जाता हूं तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते है
और जब गंदे कपड़े पहन कर जाता हूं तो सस्ती देते है.
गप्पू ने सुझाव दिया- यार, तुम कटोरा लेकर ,जाया करो मुफ्त में ही दे देंगे.
अध्यापक – रोहन, अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी
पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी,जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं, डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार ,से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”