इस दुनियां में जितनी ख़ुशी नहीं हैं उससे अधिक गम हैं. यहाँ हर किसी की जिंदगी में कुछ ना कुछ समस्यां चल रही हैं. यहाँ कोई भी सुखी नहीं हैं. हर कोई बस बाहर से खुश रहने का दिखावा करता हैं लेकिन अन्दर से सभी को कोई ना कोई परेशानी खाए जाती हैं. इस वजह से कई लोग अकेले में काफी डिप्रेस रहने लगते हैं और ऐसे परिस्थिति में लोग बस खुश रहने के बहाने ढूंढते है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम एक बार फिर से आपके लिए कुछ शानदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन जोक्स को हम खासतौर पर आपके लिए चुनकर लाए हैं. हमारा दावा हैं कि इन्हें पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आएगी. तो देर किस बात की. चलिए फिर इन सभी जोक्स को फटाफट पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.
1.एक दिन रोमांटिक किताब पढ़ते-पढ़ते पत्नी ने पति से पूछा.
पत्नी- अगर कोई खूबसूरत नौजवान मुझे भगाकर ले जा रहा हो
और तुम सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं उससे कहूंगा, “ऐ खुदा के नेक बंदे, भगाकर ले जाने की
क्या जरूरत है, आराम से ले जाओ”
2.एक भिखारी अपने दोनों हाथो में कटोरा लेकर
भीख मांग रहा था.
चिंटू ने उसके एक कटोरे में 5 रूपए डाले और पूछा…
चिंटू- ये दूसरा कटोरा किस लिए है?
भिखारी- साहब में अपने धंधे को बड़ा कर रहा हूं,
इसलिए दूसरी ब्रांच खोली है.
3.हॉस्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडितजी से मिलने गए.
मैने पूछा- क्या हुआ था? कैसे लगी?
पंडित जी बोले- यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी
से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया,
“जल्दी पूजा करो..दो-तीन जगह और जाना है”.
4.राजू- मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई,
फिर बीए, फिर एमए करवाया और उसकी सरकारी
जॉब लगवा दी. अब क्या करूं?
श्यामू- बस अब एक अच्छा सा लड़का देखकर
शादी करवा दे..
5.महेश रमेश से- अच्छा ये बता
पत्नी की दृष्टि में पति कब तक परमेश्वर रहता है?
रमेश- गहरी सांस लेते हुए,
जब तक उसे दूसरी पुजारिनों का पता नहीं चलता
6.लड़कों को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका
पुलिस- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,
ये सुनते ही चारों पीछे देखने लगे और एक साथ बोले- सालो, पांचवा
कहां गिर गया, जिसने पार्टी देनी थी?
7.पाकिस्तान में इतिहास की क्लास चल रही थी.
टीचर- बच्चों, क्या तुम्हे पता है कि हमारे पूर्वज
बंदर थे.
तभी एक छात्र बीच में खड़ा होकर बोला…
छात्र- मैडम, आपके होंगे..हमारे तो आतंकवादी थे.
8.एक देहाती लड़का पार्क में पेड़ के पीछे
अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहा था.
एक बूढ़ा आदमी पास से गुजरा और
बोला- बेटे, क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का- नहीं अंकल, यह तो मल्होत्रा अंकल की संगीता है.
आप दूसरे पेड़ के पीछे जाकर ढूंढिए..
9.लड़का- शादी करले मुझसे.
लड़की- क्यों?
लड़का- मेरे पापा गांव के सबसे बड़े आदमी हैं.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि..
लड़के का बाप 105 साल का है.
10.कुंवारे सोचते हैं की शादीशुदा खुश हैं,
शादीशुदा सोचते हैं की कुंवारे खुश हैं,
फर्क सिर्फ इतना है की शादीशुदा दिन में सोचते हैं
और कुंवारे रात में.